NCUI फील्ड प्रोजेक्ट्स SHG को दे रही ट्रेनिंग

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (NCUI) एक सहकारी संगठन है जिसे 1929 में शुरू किया गया था. परियोजना का मुख्य उद्देश्य सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देना और विकसित करना है.

New Update
NCUI

Image Credits: indiancooperative.com

देश के विभिन्न हिस्सों में चल रही एनसीयूआई की सहकारी शिक्षा प्रोजेक्ट्स (Cooperative Education field projects) विशेष रूप से सहकारी आंदोलन को जमीनी स्तर पर ले जा रही है. भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (NCUI) एक सहकारी संगठन है जिसे 1929 में शुरू किया गया था. परियोजना का मुख्य उद्देश्य सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देना और विकसित करना है. परियोजनाएं न केवल उत्तर भारतीय राज्यों में चल रही हैं बल्कि उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी बदलाव ला रही हैं, जहाँ सहकारी आंदोलन को बहुत कमजोर माना जाता है. वर्तमान में एनसीयूआई 18 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को कवर करते हुए 34 फील्ड प्रोजेक्ट चलाता है.

इन परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बात करते हुए, एनसीयूआई प्रोजेक्ट को लीड करने वाले राजीव शर्मा बताते है कि, “कई क्षेत्रीय परियोजनाएं हैं जो ग्रामीण आबादी की बीच  सहकारी आंदोलन को बढ़ावा दे रही हैं. उज्जैन (मध्य प्रदेश), बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), होशियारपुर (पंजाब), सुरेंद्रनगर (गुजरात) में चल रहे प्रोजेक्ट सफलता दिखा रहे हैं." महाराष्ट्र, उत्तराखंड और दूसरे राज्यों में भी फील्ड प्रोजेक्ट लॉन्च किये जायेंगे. शर्मा ने कहा कि देश की हर 'पंचायत' में पीएसीसी खोलने का सपना इन फील्ड परियोजनाओं की मदद से पूरा हो सकेगा. 

प्रोजेक्ट की डिप्टी डायरेक्टर मोनिका खन्ना ने कहा, ''हम एनसीयूआई हाट में फील्ड परियोजनाओं से जुड़े स्वयं सहायता समूहों (Self Help Group) को उनके उत्पाद बेचने के लिए एक मंच देंगे. फील्ड प्रोजेक्ट से जुड़े कर्मचारियों को भी हम प्रोत्साहित कर रहे हैं. हमने अपने क्षेत्र परियोजना अधिकारियों को लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य गैजेट बांटे हैं”. 

सहकारिता आंदोलन की ओर युवाओं को आकर्षित करने के लिए जिला स्तर पर 200 से ज़्यादा कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. कॉलेज के छात्रों को अपने परिसर में सहकारी स्टोर खोलने के लिए कई कॉलेजों के साथ बात चल रही है, जो युवाओं के बीच सहकारी आंदोलन के बारे में बताने और उन्हें इससे जोड़ने में मदद करेगा.

एनसीयूआई सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सक्रिय रूप से अपनी कुछ फील्ड परियोजनाओं की बारे में भी पोस्ट कर रहा है. कोहिमा (नागालैंड) स्थित एनसीयूआई की सहकारी शिक्षा क्षेत्र परियोजना ने हाल ही में छात्रों के लिए जखामा गांव में सोशल मीडिया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. आईटी विशेषज्ञ केहोझोल कुलनु ने प्रतिभागियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में शिक्षित किया. कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राएं व युवा शामिल हुए.

यूपी के फतेहपुर में ड्रेस डिजाइनिंग (Dress Designing) में महिलाओं को प्रशिक्षित करने के एक अन्य प्रयास में, एनसीयूआई के फील्ड प्रोजेक्ट ने पिछले सप्ताह गाजीपुर पंचायत भवन में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए एक ड्रेस डिजाइनिंग कोर्स आयोजित किया.

एनसीयूआई सहकारी शिक्षा क्षेत्र परियोजना मोरीगांव (असम) द्वारा हाल ही में जगी भक्त गांव समुहिया भवन में एक विशेष सहकारी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था. 

self help group Dress Designing सहकारिता आंदोलन भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (NCUI) Cooperative Education field projects