New Update
देश में महिलाओं को लेकर सरकार बहुत तेजी से काम कर रही हैं. महिला सशक्तिकरण को अपनी प्रार्थमिकता बनाकर हर राज्य आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा हैं. इसी प्रयास में एक कड़ी बन कर जुड़ने वाला हैं उत्तर प्रदेश के उतरौला के देवरिया मैनहा. यहाँ पोषाहार उत्पादन के लिए सरकार की ओर से प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है. लाखों रुपए से बनने वाले प्लांट से उत्पादित पोषाहार क्षेत्र के दो विकास खंडों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध कराया जाएगा. पोषाहार का उत्पादन स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं से कराया जाएगा. जो कि जून महीने में शुरू हो जाएगा. इस प्लान्ट के लगने से दूर दराज से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होने वाले पोषाहार की आपूर्ति बंद हो जाएगी. वहीं दूसरी ओर self help group की महिलाओं को स्वरोजगार मिलने का अवसर बढ़ेगा.
SHG महिलाएं होम राशन डिलीवरी की इस योजना से पोषाहार व अन्य सामग्री घरों तक पहुचाएंगी. गेहूं की आपूर्ति FSCI से दो रुपए किलो की दर से की जाएगी. Uttar Pradesh Livelihood Mission के जिला प्रभारी अखिलेश कुमार मौर्य ने बताया- "इसी प्लान्ट से सीधे बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार पहुंचाया जाएगा." UP सरकार का यह कदम, SHG महिलाओं के लिए एक बड़ी पहल साबित होगा और महिलाएं सशक्तिकरण की और एक और कदम बढ़ाएंगी.