Fintech

Fintech को Financial Inclusion का ज़रिया बना रहीं CEO Tanul Mishra

Tanul MIshra

Tanul MIshra ने बताया कि फिनटेक स्टार्टअप्स में महिला उद्यमियों के लिए फंडिंग पुरुष फाउंडर्स की तुलना में काफी कम है.

financial Inclusivity

Tanul Mishra ने बताया कि पारंपरिक बैंकिंग सेवाओं तक सीमित पहुंच वाले क्षेत्रों में महिलाओं के वित्तीय समावेशन को बढ़ाने में प्रौद्योगिकी और डिजिटल वित्तीय सेवाएं अहम योगदान देती हैं.

Need of Gender Diversity in Fintech

Tanul Mishra का मानना है कि फिनटेक इंडस्ट्री में लैंगिक विविधता के कई फायदे हैं. जेंडर इन्क्लूसिव टीम वाइड रेंज का नज़रिया पेश करती है, जिससे बेहतर निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है और नए उत्पाद और बेहतर सर्विसेज जन्म लेती हैं.

Need of Financial Freedom for Women

महिलाओं की आर्थिक आज़ादी की ज़रुरत पर बात करते हुए Tanul Mishra कहती है, "फाइनेंशियल इन्क्लूशन को बढ़ावा देकर और महिलाओं के नेतृत्व वाले फिनटेक स्टार्टअप का समर्थन करके, हम महिलाओं को आर्थिक आज़ादी हासिल करने और अधिक न्यायसंगत समाज बनाने में मदद कर सकते हैं."