आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह पर्व जगत को जीवन देने वाली देवियों को याद करने के लिए मनाया जाता है

ये नौ रूप है शक्ति और सौम्यता से भरी दुर्गा के

खेल खुद करती, अपनी पिता की लाड़ली बेटी के गुणों को दर्शाती है मां शैलपुत्री

पढ़ने लिखने वाली और जीवन में कुछ बनने वाली लड़की के गुणों को दर्शाती है मां ब्रह्मचारिणी

बहुत से कामों को अकेले संभालने वाली महिला के गुणों को दर्शाती है मां चंद्रघंटा

एक महिला जो मां बनने वाली हो, उसके गुर्णा को दर्शाती है मां कुष्मांडा

मां जो अपने बच्चें के लिए मातृत्व से भरी है, उसके गुणों का प्रतीक है मां स्कंदमाता

एक महिला जो अपने परिवार की रक्षा के लिए किसी भी हद तक चली जाए, उनके गुणों का प्रतीक है मां कालरात्रि और मां कात्यायिनी

एक महिला जो अपने परिवार को सही राह दिखा रही हो और उनके भरण पोषण का भी ध्यान रखे, उनके गुणों का प्रतीक है मां महागौरी

दादी या नानी जो अपने अनुभवों से परिवार का प्रतिनिधित्व कर रही है उनके गुणों का प्रतीक है मां सिद्धिदात्री

एक महिला के नौ रूपों को पूजने वाला त्यौहार है नवरात्रि