देश की सरकार द्वारा हर तबके तक विकास पहुंचाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैँ. ऐसे ही सरकार द्वारा जनजाति लोगों के लिए एक स्कीम चलाई जा रही है. इस स्कीम का नाम सीएससी वन धन स्कीम (CSC Van Dhan Scheme) है. यह स्कीम भारत सरकार, TRIFED और CSC ने मिलकर शुरू की है. सीएससी वन धन योजना आदिवासी समुदायों की आजीविका को बढ़ाने का प्रयास करती है. इसका पहला लक्ष्य वनों से मिले या आदिवासियों द्वारा बनाये उत्पादों की बिक्री को बढ़ाना है. इससे उनके उत्पादों को सही दाम मिल सकेगा. यह योजना इन समुदायों को ज़रूरी वित्तीय सहायता देगी, जिससे वे समृद्धि और सशक्त होंगे.
TRIFED का पूरा नाम The Tribal Cooperative Marketing Development Federation Of India है. TRIFED का काम जनजातियों द्वारा बनाये या जंगल से इकठ्ठा किए गए प्रोडक्ट को बाजार में सही दाम पर बिकवाने के लिए अवसर तैयार करना और नुकसान होने पर आर्थिक मदद करना है. आज भी जनजाति लोगों के जीवन में सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक चुनौतियां हैँ . इनका हल करने के लिए सरकार ने यह स्कीम शुरू की. इस काम में CSC को शामिल किया गया. CSC की पहुंच ग्रामीण इलाकों में है और ऐसे ही इलाकों में CSC आवास करते हैं. इस तरह सीएससी वन धन स्कीम (CSC Van Dhan Scheme) का फायदा सीधा पहुंचाया जा सकेगा.
उन्हें बिजनेस कैसे करना है और बाजार में प्रॉफिट कैसे कमाना है जैसे विषयों पर भी बताया जाएगा. साथ ही जंगल से निकाले गए उत्पादों को बाजार में कैसे भेजेंगे और उनके बदले सही कीमत कैसे पानी है आदि चीजों के बारे में मदद की जाएगी. ये पहल जनजाति समुदायों के विकास में अहम भूमिका निभाएगी जिससे उनके आर्थिक सशक्तिकरण का सपना सच हो सकेगा.