भारतीय सिनेमा (Indian cinema) की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक, डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने फिल्मों में अपनी शानदार मौजूदगी, वर्सटाइल एक्टिंग (versatile acting), और साहसी किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है. डिंपल ने 1973 में ऋषि कपूर के साथ अपनी पहली फिल्म 'बॉबी' (Film Bobby) में एक टीनएज स्टार के रूप में शुरुआत की थी. वह उस समय केवल 16 वर्ष की थीं, और 'बॉबी' के बड़े पर्दे पर आने से पहले ही उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली.
राजेश खन्ना से अलग होने के बाद, डिंपल कपाड़िया ने अपनी दो बेटियों ट्विंकल और रिंकी को अकेले पालकर सिंगल मदर्स के लिए मिसाल कायम की और अपने एक्टिंग करियर (acting career) और निजी जीवन में बैलेंस बनाया. कुछ समय सिनेमा से ब्रेक लेने के बाद, 1985 में रमेश सिप्पी की फिल्म 'सागर' के साथ उन्होंने धमाकेदार वापसी की. जबसे वे कई फिल्मों में काम कर फैन फॉलोइंग बटोर चुकी हैं. 'जांबाज', 'इंसाफ', 'जख्मी औरत', 'राम लखन' जैसी फिल्मों में काम कर उन्होंने ग्लैमर गर्ल का टाइटल कमाया.
वह 63 साल की उम्र में क्रिस्टोफर नोलन की 'टेनेट' में दिखाई दी, जिसमें जॉन डेविड वाशिंगटन (David Washington) और रॉबर्ट पैटिनसन (Robert Pattinson) ने अभिनय किया. वह वेब सीरीज 'तांडव' और अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में भी दिखी. डिंपल कपाड़िया अपने अनोखे और ट्रेडिशन से हटके चलने वाले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह 1970 के दशक में अपने ट्रेंडी आउटफिट (trendy outfit) और नई हेयर स्टाइल (hairstyle) की वजह से फैशन आइकन बन गईं.
हाल ही में रिलीज़ हुई सीरीज़ 'सास, बहू और फ्लेमिंगो' (Saas Bahu aur Flamingo) में डिंपल कपाड़िया ने एक मैट्रिआर्क की भूमिका निभाई. 65 साल की उम्र में भी, अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया बताती है कि एक्टिंग उनकी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बना हुआ है. उनका कहना है कि जब भी किसी प्रोजेक्ट से जुड़ती है तो वह खाना, पीना, सोना सब भूल जाती है. शायद यही लगन और जज़्बा उन्हें आगे बढ़ते रहने की हिम्मत देता है. उनका कहना है कि वो कभी भी किसी भी चीज़ के लिए कोई प्लानिंग नहीं करती और ना ही कभी करेंगी. वे मानती है कि ईश्वर का प्लान हमारे प्लान से बेहतर होता है. डिंपल नियति, ईश्वर की कृपा और किस्मत में विश्वास करती हैं.
डिंपल कपाड़िया को अपने पूरे करियर में कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड और आईफा अवॉर्ड शामिल हैं.