वो 'डिवोर्स' वाला फोटोशूट

शालिनी ने साल 2019 में Riaz नाम के लड़के से शादी की थीं। लेकिन कुछ महीने पहले ही शालिनी ने अपने पति पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया .उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी और इस फोटोशूट के साथ अपनी आजादी का जश्न मनाया।

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Divorce viral photoshoot

Image Credits: Ravivar Vichar

'रिश्ते जोड़ने की ख़ुशी मनाई जा सकती हैं तो टॉक्सिक रिश्ते ख़त्म करने की क्यों नहीं ', ये सवाल आया होगा उनके मन में जब उन्होंने अपने डिवोर्स का फोटोशूट करवाने की ठानी. शादी और बर्थडे के शूट्स अब पुराने हो चुके हैं, बारी हैं रिश्ता ख़त्म करने के मौके को सेलिब्रेट करने की. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह फोटोशूट कराया हैं भारत की एक महिला, शालिनी ने. शालिनी तमिल टी.वी. एक्ट्रेस हैं. शालिनी ने टेलीविजन पर अपनी शुरुआत एक लोकप्रिय सीरियल 'मुलुमा मलारुम' से की, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. बाद में, उन्होंने 'सुपर मॉम' नाम के रियलिटी शो में भी पार्टिसिपेट किया.

शालिनी ने साल 2019 में Riaz नाम के लड़के से शादी की थीं. लेकिन कुछ महीने पहले ही शालिनी ने अपने पति पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया. उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी और इस फोटोशूट के साथ अपनी आजादी का जश्न मनाया. एक ऐसे रिश्ते से बहार आना जहा कोई ख़ुशी नहीं हो, इससे बड़ी ख़ुशी की बात और कुछ हो ही नहीं सकती. शालिनी से पहले एक और लड़की, लॉरेन ब्रूक, ने 'टिक टोक' नाम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक फोटोशूट शेयर किया था. 6 मिलियन से ज़्यादा व्यूज वाले उस विद्ये को बहुत से लोगों ने पसंद किया. 

एक महिला जब शादी कर के अपने पति के घर जाती हैं, तो उसका सपना होता हैं की वह खुश रहे और और उसे अपने घर की याद ना आए. लेकिन जब ऐसा नहीं होता तो, समाज और परिवार से लड़कर वह डिवोर्स लेने का कदम उठाती हैं. रिश्ता ख़त्म तभी होता हैं जब रिश्ते में ख़ुशी ना बची हो और अगर ख़ुशी ना हो तो साथ रहने का क्या फायदा? बस इसी सोच के साथ शालिनी और लॉरेन जैसी महिलाएं डिवोर्स को सेलिब्रेट कर रही हैं.

तमिल टी.वी. एक्ट्रेस सुपर मॉम लॉरेन ब्रूक फोटोशूट शेयर 'टिक टोक' नाम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म मुलुमा मलारुम सोशल मीडिया पर वायरल डिवोर्स का फोटोशूट