Image Credits: Forbes
'भूकंप'! नाम सुनते ही डर लगता है न. लेकिन अगर आपको पता पड़े की ये भूकंप टेलर स्विफ्ट के फैंस के कारण आया है तो? हाल ही में हुए Eras Tour Seattle Concert में एक हैरतअंगेज़ कारनामा सामने आया. Taylor Swift के 1,44,000 फैंस ने उस कसंर्ट में इतनी तेज गाने गए और चिल्लाया है कि लुमेन फील्ड की ज़मीन हिल गयी.
Image Credits: Wales Online
यह कॉन्सर्ट 23 और 24 तारीख को Seattle के Lumen Field में हुआ था. एक मौका ऐसा आया कि सारे फैंस चिल्ला कर टेलर स्विफ्ट के साथ गाने लगे और तभी ये सेस्मिक एक्टिविटी रिकॉर्ड कि गयी. सेस्मोलॉजिस्ट जैकी केप्लेन औरबैक ने बताया कि यह भूकंप 2.3 मैग्नीट्यूड के इम्पैक्ट का था. टेलर स्विफ्ट के फैंस जो खुद को स्विफ़्टीज़ कहते है उन्होंने इस कारनामे को "Swift Quake" और कहा है.