आज मैं ऊपर...आसमां नीचे...

कहानी है 'ज़ोया अग्रवाल' की जिन्होंने जब अपने घर पर बताया की वो पायलेट बनाने चाहती है तो उनकी माँ रोने लगी. वो अपनी बेटी की शादी कराना चाहती थी , मुश्किलें तो बहुत आई लेकिन इस 'क्रेज़ी पायलेट' नें हार मानना सीखा ही नहीं था.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Zoya Pilot

Image Credits: Zee News

"मै उड़ने के लिए ही पैदा हुई हूँ ", ये शब्द है एक आम सी लड़की के जो आज बहुत ही ख़ास बन चुकी है. इस लड़की नें सपने देखे भी और उन्हें आज पूरा भी कर रहीं है. कहानी है 'ज़ोया अग्रवाल' की जिन्होंने जब अपने घर पर बताया की वो पायलेट बनाने चाहती है तो उनकी माँ रोने लगी. वो अपनी बेटी की शादी कराना चाहती थी ,लेकिन ज़ोया जानती थी उन्हें क्या करना है. मुश्किलें तो बहुत आई लेकिन इस 'क्रेज़ी पायलेट' नें हार मानना सीखा ही नहीं था. आज ज़ोया ना जाने कितनी उपलब्धयां हासिल कर चुकी है.

भारत में महिला पायलटों की संख्या पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा है, क्युकि भारत की लड़की को उड़ना बहुत अच्छे से आता है और उनके पैरों को बांधना इतना आसान नहीं है. ज़ोया भी ऐसी ही एक लड़की है. वे अपने घर की इकलौती बेटी है. जब उन्होंने पायलट बनने का सपना देखा तब देश में फ्लाइट डेक में लड़कियों की एंट्री के बारे में सोचा तक नहीं जाता था. माँ को उनके लड़की होने पर शर्म आने लगी थीं. हर जगह से सिर्फ नकारात्मक बातें और अड़चनें ही सामने आ रहीं थीं. ज़ोया को अपना सपना नामुमकिन सा लगने लगा. 

वो कहती है- "मैं उस युग में पैदा हुई थी जब भारत में लड़कियों से सिर्फ शादी करने की उम्‍मीद की जाती थी. शादी के बाद उनकी जिंदगी बच्‍चों और परिवार की देखरेख में निकलती थी." लेकिन ज़ोया को यह ज़िन्दगी भायी ही नहीं, वे अपने पंख खोलकर उड़ने के सपने देखती थीं. भले ही उन्हें अपने माँ-बाप को मनाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने हार मनाने के बारे में कभी नहीं सोचा. बस एक चीज़ थीं उनके पास जिसके कारण वो अपने माता-पिता को मना पाई, वो था उनकी पढ़ाई को लेकर जस्बा. जब माता पिता नें अपनी बेटी का हौसला देखा तो उन्होंने अपने नियम-कायदे बदल दिए और उन्हें पायलेट ट्रेनिंग के लिए हां बोल दिया. 

बस फिर क्या था, वो दिन है और आज का दिन है, ज़ोया नें आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2004 में एयर इंडिया के साथ उन्‍होंने अपने सपनों की उड़ान को शुरू किया. ज़ोया की उपलब्धियां इतनी है, की उनकी परेशानियां कही दिखती ही नहीं. कैप्टन जोया अग्रवाल एयर इंडिया में कमर्शियल पायलट और कमांडर हैं. उनके साथ भारत के लिए सबसे लंबी नॉन-स्टॉप कामर्शियल फ्लाइट उड़ाने का वर्ल्ड  रिकॉर्ड भी जुड़ा है. अब एयर इंडिया की कैप्टन जोया, सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु की फ्लाइट की कमान संभाल रही हैं. वह 'यूएन एजेंसी फॉर वुमन' की प्रवक्‍ता भी बनीं. 

जोया के कंधे पर एक टैटू गुदा है. इस पर लिखा है 'बॉर्न टू फ्लाय'. सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन तमाम दूसरी लड़कियों के लिए भी जो उनकी तरह उड़ने का सपना देखती हैं. अभी देश में 8 पायलटों में एक महिला है. वह चाहती हैं कि यह बढ़कर 50 फीसदी तक हो. सपने देखना तो आसान होता है लेकिन उन्हें पूरा करने की ताकत बहुत कम लोगो में होती है. ज़ोया उन कुछ चुनिंदा लोगो में से है जो बिना हार माने और अपनी परेशानियों से बिना डरे आगे बढ़ना जानते है. यह कहानी बहुत सी महिलाओं के लिए उम्मीद बनेगी और उन्हें आगे बढ़ने का मनोबल भी देगी. 

एयर इंडिया की कैप्टन जोया जोया अग्रवाल एयर इंडिया बॉर्न टू फ्लाय सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु की फ्लाइट सबसे लंबी नॉन-स्टॉप कामर्शियल फ्लाइट एयर इंडिया में कमर्शियल पायलट एयर इंडिया ज़ोया अग्रवाल