रामकृपा अनंतन: 'पुरुषों' की पसंद महिंद्रा थार की डिज़ाइनर महिला

किसी भी कार की डिजाइनिंग का काम ऑटोमोबाइल डिजाइनर का होता है. थार की डिजाइनिंग एक महिला ने की है. 49 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर रामकृपा अनंतन महिंद्रा थार के अलावा महिंद्रा XUV 700 और महिंद्रा स्कॉर्पियो और बोलेरो भी डिज़ाइन कर चुकी है.

author-image
मिस्बाह
New Update
thar ramkripa ananthan

Image Credits: India.com

महिंद्रा थार (Mahindra Thar) देश में सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली SUV है, जिस पर पंजाबी गानों की पूरी प्लेलिस्ट भी है. 2nd-gen मॉडल के लॉन्च के बाद से, लाइफस्टाइल यूटिलिटी व्हीकल (Lifestyle Utiity Vehicle) ने फेम की नई उचाईयों को छुआ है. इस नई थार की सफलता के पीछे की सबसे बड़ी वजह उसकी डिज़ाइन है. किसी भी कार की डिजाइनिंग का काम ऑटोमोबाइल डिजाइनर (automobile designer) का होता है. थार की डिजाइनिंग एक महिला ने की है. 

49 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर (mechanical engineer) रामकृपा अनंतन (Ramkripa Ananthan) महिंद्रा थार के अलावा महिंद्रा XUV 700 और महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) और बोलेरो (Bolero) भी डिज़ाइन कर चुकी है. बिट्स पिलानी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने IIT बॉम्बे से मास्टर ऑफ डिजाइन कोर्स पूरा किया. अनंतन ने 1997 में महिंद्रा के लिए इंटीरियर डिजाइनिंग की, जिसके बाद 2005 में, उन्हें डिजाइन हेड के पद पर प्रमोट किया गया. तभी उन्होंने महिंद्रा XUV 500 SUV को डिजाइन किया था. रामकृपा अनंतन ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) में हेड ऑफ़ डिज़ाइन (Head of Design) के तौर पर टीम को लीड कर रही है. उन्होंने KRUX स्टूडियो (KRUX Studio) के नाम से खुद के दीज़ाइन वेंचर की शुरुआत की.

ऑटोमोबाइल डिजाइनिंग के ज़रिये रामकृपा अनंतन ने आर्ट, टेक्नॉलोजी (technology), और बिज़नेस का लाजवाब कॉम्बिनेशन पेश किया. इस इंडस्ट्री की वर्कफोर्स में 23.6% हिस्सा महिलाओं का है. रामकृपा जैसी डिजाइनर्स और लड़कियों और महिलाओं को इस फील्ड में अपना करियर चुनने के लिए प्रोत्साहित करेंगी. 

Head of Design) Ola Electric KRUX Studio Ramkripa Ananthan Mahindra Scorpio mechanical engineer automobile designer Lifestyle Utiity Vehicle Mahindra Thar