स्मिता की कठिन योग मुद्रा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

योग ट्रेनर स्मिता का नाम न केवल गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गया, बल्कि वर्ल्ड फेमस अडानी ने स्मिता को सम्मानित भी किया. बिहार के नालंदा जिले के एक सामान्य परिवार में जन्मी स्मिता अडानी ग्रुप के हेल्थ केयर और योग सेंटर की ट्रेनर है.

New Update
yoga trainer smita and adani

Image Credits: NBT

स्मिता कुमारी (Smita Kumari) इन दिनों सुर्ख़ियों में है. इंटरनेशनल योग डे (International Yoga Day) के बाद योग ट्रेनर (Yoga Instructor) स्मिता ने ऐसा कठिन रिकॉर्ड तोड़ दिया जिससे स्मिता का नाम न केवल गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक (Guinness World Record Book) में शामिल हो गया, बल्कि वर्ल्ड फेमस गौतम अडानी (Gautam Adani) ने स्मिता को सम्मानित भी किया. बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले के एक सामान्य परिवार में जन्मी स्मिता इन दिनों अडानी ग्रुप के हेल्थ केयर और योग सेंटर (Health Care and Yoga Center) की ट्रेनर है. 

yoga trainer smita and adani

Image Credits: NBT

योग में जूनून रखने वाली स्मिता कुमारी बताती है -" जॉब तो चल ही रहा था. अचानक मन में आया कुछ नया रिकॉर्ड बनाया जाए. यही सोचकर स्टडी की. स्पिल्ट को लेकर प्लान किया. स्पिल्ट खोलना आसान नहीं. और यदि खुल भी जाए तो उसे बनाए रखना कठिन है. लगातार प्रेक्टिस की और सेंटर स्प्लिट होल्डिंग (Split Holding) (समकोणासन)  3 घंटे10 मिनिट 12 सेकेण्ड का रिकॉर्ड बनाया. इसके पहले यह रिकॉर्ड 2 घंटे 6 सेकेण्ड का है,जिसे तोड़ा."

yoga trainer smita and adani

Image Credits: NBT

गिनीज़ बुक रिकॉर्ड से जुड़े अधिकारी और टीम के सामने प्रदर्शन किया. सफल होने के बाद अडानी ने खुद भी स्मिता कुमारी को सम्मानित किया. स्मिता  का जन्म नालंदा जिले के बासनपुर गांव में हुआ. पिता कारुप्रसाद धनबाद के झरिया में बीसीसीएल में सर्वेयर रह चुके हैं. मां सुधांशु हैं. शुरुआती पढाई के बाद स्मिता ने दिल्ली (Delhi) से इकोनॉमिक्स में ऑनर्स ग्रेजुएशन (Economics Hon) किया. उत्तराखंड से योग में मास्टर्स किया. कुछ समय बाद वह अहमदाबाद जहां अडानी ग्रुप (Adani Group) में सेवाएं दे रहीं. यहां तक कि अडानी खुद को भी स्मिता योग और डाइट में सुझाव देती है. 

स्मिता कहती है -" मेरी इच्छा है कि रिकॉर्ड मिला है. सबसे पहले अपने माता-पिता से मिलने जाऊं.आगे भी योग प्रेक्टिस जारी रखूंगी. ऐसा कोई और रिकॉर्ड बनाने कि इच्छा है जो लंबे समय तक कायम रहे." 

Guinness World Record Book Health Care and Yoga Center Adani Group Split Holding Nalanda Gautam Adani Yoga Instructor International Yoga Day Smita Kumari