गुजरात की नारी सब पर भारी

गुजरात के अहमदाबाद जिले के चांदखेड़ा की एक महिला रिनू यादव 'बगसरा सिंथेटिक गहनों' का कारोबार करती है. 'मिलाप फॉउंडेशन' से रिनु ने अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए लोन उठाया और आज अपने परिवार का ख़्याल रख रही है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
MILAAP

Image Credits: MILAAP

गुजरात, एक ऐसा राज्य, जहां हर व्यक्ति के अंदर कुछ करने का जज़्बा, जोश और दृढ संकल्प है. फिर महिलाएं कैसे पीछे रह सकती है? आज की नारी सब पर भारी तो है ही, और वे अगर गुजरात से जुड़ी हो तो बात ही कुछ और है. गुजरात की मिट्टी से पनपी ना जाने कितनी कहानियां है, जिनमें महिलाओं के हौसले को सलाम करने का दिल करता है. गुजरात के अहमदाबाद जिले के चांदखेड़ा की एक महिला रिनू यादव 'बगसरा सिंथेटिक गहनों' का कारोबार करती है. 'मिलाप फॉउंडेशन' से रिनु ने अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए लोन उठाया और आज अपने परिवार का ख़्याल रख रही है. परिवार के साथ वे अपने बिज़नेस को भी दिन दुगनी रात चैगुनी बढ़ा रही है. रिनु का एक ही सपना रहा कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पाएं.

रिनु बताती है, "मुझे व्यवसाय से इतना फायदा हो रहा है कि मैं हर महीने 4000 रुपए तक बचा पा रही हूं. रिनु के बूढ़े ससुर बहुत बीमार थे, अपने व्यवसाय से पैसे बचा रिनु ने उनका इलाज भी करवाया.वे अपने साथ परिवार को भी खुशहाली भरा जीवन दें रही है. उनकी इस कहानी ने ना जाने कितनी महिलाओं को प्रेरित भी किया होगा. 

रिनू की तरह और भी कई महिलाएं हैं जो बांस से बने उत्पाद, कढ़ाई से कपड़े, प्रोविजनल स्टोर, ब्यूटी पार्लर, डेयरी बिजनेस और टेलरिंग जैसे कई इनोवेटिव बिजनेस चला रही हैं. इन बिज़नेस को चलाने के लिए इन महिलओं को सिर्फ थोड़ी आर्थिक मदद कि ज़रूरत पड़ती है, जो मिलाप जैसे फॉउण्डेशन्स पूरी कर देते है. उनकी क्षमता को उजागर करने में मदद करने से बेरोजगारी के आकड़ों में तेजी से कमी आएगी. देश की हर महिला को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. गुजरात दिवस के दिन इस कहानी ने उज्ज्वल और सशक्त भारत की सोच में एक और कड़ी जोड़ी है. हर राज्य की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास करती है. स्वयं सहायता समूह इस बात का एक बहुत बड़ा उदाहरण है. महिलाएं इन सभी प्रयासों से तेजी से आगे बढ़ेंगी और बहुत जल्द बदलाव आएगा.

गुजरात अहमदाबाद चांदखेड़ा रिनू यादव बगसरा सिंथेटिक गहनों मिलाप फॉउंडेशन गुजरात दिवस उज्ज्वल और सशक्त भारत