महिलाओं को आगे बढ़ाता साइंस फॉर सोसाइटी टेक्नोलॉजी

निधि ने अपने 6 दोस्तों के साथ मिलकर एक एग्री-टैक कंपनी शुरू की है, जिसमें वे ख़राब और ख़ारिज किये  जा चुके क्रॉप्स (फल और सब्ज़ियां) का इस्तेमाल कर के 'वैल्यू एडेड फ़ूड प्रोडक्ट्स' में बदलती है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
nidhi pant

Image Credits: The Better India

कहते है, दूसरों को आगे बढ़ाने की सोच के साथ कोई भी व्यक्ति आसमान को छूने के ताकत रखता है. माता पिता की यह ज़िम्मेदारी होती है कि वे अपने बच्चों को इस बात की समझ दे, और दूसरों के लिए विनर्म और अच्छा व्यव्हार रखना सिखाएं. जब बच्चों को घर से इस बात की सीख मिले, तो उनका आगे बढ़कर जीत हासिल करना तय है. ऐसी ही एक महिला, जो की उत्तरखंड में रहती है, नाम है निधि पंत, बचपन से सीखते हुए बड़ी हुई कि 'दूसरों को ऊपर उठाकर ही आगे बढ़ा जाता है.' घर में उसे हमेशा किसानों की परेशानियों के बारे में बताया गया और उनके लिए काम करने की प्रेरणा भी निधि को वहीं से मिली. 

आज निधि ने अपने 6 दोस्तों के साथ मिलकर एक एग्री-टैक कंपनी शुरू की है, जिसमें वे ख़राब और ख़ारिज किये  जा चुके क्रॉप्स (फल और सब्ज़ियां) का इस्तेमाल कर के 'वैल्यू एडेड फ़ूड प्रोडक्ट्स' में बदलती है. निधि की 2013 में S4S technologies (Science For Society technologies) की शुरुआत की, जो एक फ़ूड प्रोसेसिंग प्लेटफार्म है. जितना भी खेतों के फ़ूड प्रोडक्ट, वेस्ट के तौर पर फैकने के लिए या सड़ने के निकले जाते है उन्हें निधि इस्तेमाल कर प्रोसेस करवाती हैं. 

S4S technologies

Image Credits: The Better India

सिर्फ ये ही नहीं, वे अपनी कंपनी में गांव की महिला किसानों को नौकरी दे कर उन्हें भी सशक्तिकरण की ओर बढ़ा रही है. जितना भी वेस्ट कलेक्शन होता है, वहां से लेकर फैक्ट्री में प्रोसेसिंग तक, हर काम महिलाएं करती है. निधि की फैक्ट्री में सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर सारी मशीनें चल रही है. उनकी फैक्ट्री में बहुत से  प्रोडक्ट्स बनाए जाते है, जैसे टमाटर का पाउडर, सूखे प्याज़ के टुकड़े, और सूखे अदरक के टुकड़े. आज, यह बिज़नेस महाराष्ट्र, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में 2,000 महिला उद्यमियों को सशक्त बना रहा है.

निधि का बिज़नेस एक वक़्त में तीन ऐसे काम कर रहा है, जिनपर अक्सर बिज़्नेसेस ध्यान भी नहीं देते. पहला वे फ़ूड प्रोडक्ट्स की वेस्टग कम कर रहें है, दूसरा वीमेन एम्पावरमेंट के लिए काम कर रहें है, और तीसरा सोलर एनर्जी का प्रयोग कर फ्यूल प्रिज़र्वेशन का भी ध्यान रख रहे है. जितनी महिलाएं आज निधि पंत के बिज़नेस से जुड़ी है, वे आज अपना घर चलाने में बहुत मदद कर रही है. स्वयं सहायता समूहों (SHG) से भी जुड़ सकती है, निधि ताकि उनको भी बढ़ावा दिया जा सकें. उत्तरखंड  की सरकार महिला Self Help Group के लिए बड़े कदम उठा रही है, उन्हें भी निधि पंत के प्रोजेक्ट में बढ़ावा देना चाहिए ताकि, और भी महिलाओं को सशक्त बनाया जा सकें.

self help group स्वयं सहायता समूहों Science For Society technologies S4S technologies ओडिशा एग्री-टैक कंपनी निधि पंत उत्तरखंड वैल्यू एडेड फ़ूड प्रोडक्ट्स उत्तरखंड  की सरकार आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र फ्यूल प्रिज़र्वेशन वीमेन एम्पावरमेंट सोलर एनर्जी फ़ूड प्रोसेसिंग प्लेटफार्म SHG