हिंदी मीडियम से पढ़ी, छोटे से गांव में बढ़ी, लेकिन आज YouTube पर लाखों के परिवार के साथ खड़ी, आखिर है कौन यह महिला? आप लोग जानते होंगे इन्हें, इनके YouTube चैनल से- 'इंग्लिश विद देहाती मैडम'. अटपटे से नाम का यह चैनल लाखों लोग फॉलो करते है, जिनमें से ज़्यादातर गांव की महिलाएं है. मैडम का नाम है, 'यशोदा लोधी'. एक छोटे से परिवार में पली बढ़ी यशोदा ने कभी सोचा नहीं था, की वे इस मुकाम तक भी पहुंच सकतीं है. पढ़ाने और बोलने के अंदाज़ के कारण लोगों के दिमाग में बस जाती है इनकी तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में सिराथू नगर पंचायत की रहने वाली यशोदा लोधी एक शानदार यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जहां वह अपने दर्शकों को स्पोकन इंग्लिश और व्याकरण का सही उपयोग सिखाती हैं, जिसमें ज्यादातर उनके जैसी गांव की महिलाएं शामिल हैं. चैनल शुरू करने के एक साल में, यशोदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर 151 वीडियो और 128 रील्स अपलोड कर चुकीं है. बहुत से लोग जानते है, पसंद करते है, और महिलाएं तो इन्हें अपना 'आइडल' भी मानतीं है. इतना प्यार और सपोर्ट मिलता है इन्हें, इनके फॉलोवर्स से, कि यशोदा अपनी हर अच्छी बुरी खबर बताती है उन्हें. अपने YouTube चैनल से वह अपने जैसे अन्य लोगों को प्रेरित और मार्गदर्शन करने की उम्मीद करती हैं जिन्हें उच्च शिक्षा पूरी करने का मौका नहीं मिला. वह स्वयं वीडियो बनाती है, संपादित करती है, और अपलोड करती है.
भले ही उन्होंने कोई डिग्री ना ली हो, लेकिन आज वह जितनी लोगों को प्रेरित कर रही है, यह उल्लेखनीय है. वे बताती है- "जब मैं अपने वीडियो में बात करती हूं तो मैं भी अटकती हूं लेकिन केवल अभ्यास के माध्यम से ही मेरे वीडिओज़ में सुधार हुआ है. मैंने अंग्रेज़ी सीखने के लिए बहुत सारे YouTube वीडियो देखे और उन्ही से सब सीखा है."
यशोदा ने हाल ही में एक वीडियो अपने चैनल पर रिलीज़ किया, जिसमें उनके फैंस के लिए एक बहुत बड़ा सरप्राइस था. अपने सिग्नेचर टोन में वीडियो को स्टार्ट किया, लेकिन आज उनकी बातों में कॉन्फिडेंस के साथ एक्ससाइटमेंट और नर्वसनेस भी थी. उन्होंने कहा- "दोस्तों, मुझे गुरुग्राम में 'जोश टॉक' देने के लिए आमंत्रित किया गया है. मेरी YouTube यात्रा में इतनी जल्दी इसकी उम्मीद नहीं की थी. जबकि मुझे एहसास है कि यह एक बड़ा अवसर है, मैंने और मेरे पति ने कभी बड़े शहर की यात्रा नहीं की है.” जब यह खबर उन्होंने अपने फॉलोवर्स को बताई, तो सबकी ख़ुशी साफ़ दिखने लगी. उन्हें ढेर सारे सकारात्मक मैसेजेज़ आए. सबने उन्हें बहुत बधाइयां दी. यशोदा की महिमा की यात्रा में उनका समर्थन करने के लिए उनके दर्शकों/छात्रों द्वारा बहुत से पोस्ट भी किए गए.
यशोदा आत्मविश्वास और दृढ़ता का जीता जगता सबूत है. वे जिस तरह से अपने वीडिओज़ में कैमरा के सामने आ जाती है और बातें करना शुरू कर देती है वह देखकर हर किसी को उन पर गर्व होता होगा. अंग्रेजी में एक कहावत है, 'डोंट जज अ बुक बाय इट्स कवर'. यशोदा देश में इस कहावत सबसे बड़ा उदाहरण बन चुकीं है. अपने जैसी जाने कितनी महिलाओं को कॉंफिडेंट बनाने का प्रयास कर रही 'देहाती मैडम' को अभी और भी मुकाम तय करने है, अभी तो यह बस शुरुआत है!