चेक वितरण कर बढ़ाया मनोबल

कुर्ला स्थित माई और मोगरा SHGs ने तीसरी बार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है और दोनों समूहों की ऐसी 40 महिलाओं को RTI एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने 17 लाख का चैक बांटा.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
kurla SHGs

Image Credits: Pride India

महाराष्ट्र भारत के विकसित प्रदेशों में से एक है, क्यूंकि यहां की जनसंख्या में महिलाओं का विकास तेज़ी से हो रहा है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गयी परियोजनाएं महिलाओं को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा भूमिकानिभा रही है. स्वयं सहायता समूहों (SHGs) से जुड़ने के लिए भी महिलाओं को प्रेरित करती है सरकार, ताकि वे हर स्कीम का फायदा उठा पाए. माइक्रोफाइनैंस से लेकर लोन्स तक, Self Help Group की लिए सरकार ने हर प्रकार के प्लान्स तैयार किये है. महिलाएं इनसे जुड़कर अपनी आजीविका भी तैयार कर रही है, और तेज़ी से आगे बढ़ रही है. 

कुर्ला स्थित माई और मोगरा SHGs ने तीसरी बार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है और दोनों समूहों की ऐसी 40 महिलाओं को RTI एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने 17 लाख का चैक बांटा. महिला SHGs को प्रोत्साहित करने और उन्हें समूहों से  जुड़ने के लिए प्रेरित करना सरकार अपना उद्देश्य बना चुकी है. विकास महिलाओं की प्रगति पर निर्भर है और इनके साथ मिलकर तेज़ी से आगे बढ़ेगा.

self help group स्वयं सहायता समूहों अनिल गलगली SHGs महिला SHGs RTI एक्टिविस्ट पांच साल का कार्यकाल कुर्ला महाराष्ट्र सरकार