UP में 2 लाख नए SHG

देश के सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश में इस साल 2 लाख 83 हजार नये स्वयं सहायता समूहों के गठन के साथ ही 34 लाख से अधिक महिलाओं को आजीविका से जोड़ा जाएगा. UP में इस गठन के होते ही करीब एक करोड़ महिलाओं को आजीविका से जोड़ने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
UP SHGs

Image Credits: Mint

देश के सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश में इस साल 2 लाख 83 हजार नये स्वयं सहायता समूहों (SHG) के गठन के साथ ही 34 लाख से अधिक महिलाओं को आजीविका से जोड़ा जाएगा. UP में इस गठन के होते ही करीब एक करोड़ महिलाओं को आजीविका (रोजगार) से जोड़ने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा. केंद्र सरकार ने उ.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन की वार्षिक कार्ययोजना में शामिल 3694.84 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया है. केंद्र सरकार ने एप्रूव्ड बजट में से 2463.22 करोड़ रुपये जारी करने की स्वीकृति दी है.

उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से मिली जानकारी के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष मे 2 लाख 83 हजार 900 नये Self Help Groups का गठन किया जाना है. इन नये समूहों का गठन किए जाने पर करीब 34 लाख महिलाएं समूहों से जुड़कर रोजगार की गतिविधियों में शामिल हो जाएंगी. उत्तर प्रदेश की महिलाएं अपने जीवन को खुशहाल बनाने की ओर एक नया कदम उठाने जा रहीं है. UP सरकार भी इस कार्य में इनकी सराहनीय मदद कर रही है. इस प्रकार की पहल पुरे देश में हर राज्य को करनी चाहिए ताकि महिला सशक्तिकरण से देश का विकास हो सके.

SHG उत्तर प्रदेश स्वयं सहायता समूहों Self Help Groups उ.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश की महिलाएं