राजस्थान सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सी स्कीम्स और परियोजनाएं लांच करती रहती है. महिला निधि स्कीम,आदि प्रदेश में को महिलाओं रोज़गार तैयार करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है. ऐसी और भी परियोजनाएं है की महिला को खुद का व्यवसाय तैयार करने के लिए प्रेरित करती है. सरकार परियोजनाएं शुरू करने के साथ महिलाओं को प्रशिक्षण भी देती है, ताकि वे अपना काम शुरू करते वक़्त पूरी तरह से ट्रैन हो. इसी कड़ी में फतेहपुर पंचायत समिति में राजीविका बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में राजीविका स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं के लिए मेगा क्रेडिट लिंकेज कैंप का आयोजन हुआ. इस कैंप में 1000 महिलाओं ने भाग लिया इस दौरान राजीविका से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी दी गई तथा बैंक के माध्यम से 88 समूह को 2 करोड़ 61 लाख का लोन भी करवाया गया.
इसी के साथ राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार पुलिस थानों में राजीविका समूह की महिलाओं को सुरक्षा सखी बनाया गया. सुरक्षा सखी की पहचान के लिए उन्हें पुलिस की ड्रेस भी दी गयी. ये महिलाएं समाज और पुलिस अधिकारीयों के बीच एक पुल का काम करेंगी. महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों को भी यह सुरक्षा सखियां पुलिस तक पहुंचने का काम करेंगी. आयोजित राजीविका कैंप की अध्यक्षता प्रधान शांतिदेवी ने की. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीविका के विकास अधिकारी सुनील ढाका थे. महिलाओं के लिए यह कैंप बहुत ही लाभदायक साबित हुआ है क्यूंकि, सरकार के यह नयी कोशिशें बहुत जल्द बदलाव ला सकती है. राजस्थान की सरकार Self Help Group से जुड़ी महिलाओं के लिए बहुत काम करती है. हर महिला को आजीविका मिशन से चल रहे SHGs के साथ जुड़कर अपना भविष्य सवारने की तरफ बढ़ना चाहिए.