New Update
![Doodh Dairy in Bikaner](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/ravivar-vichar/media/media_files/hGJKWwdbKVESOSZoBqMk.jpg)
Image Credits: Times Of India
Image Credits: Times Of India
हाल ही में बीकानेर के नगर निगम क्षेत्र 122 डेयरी बूथों का एलोकेशन कर सूची जारी की गयी. यह सूची निगम नोटिस बोर्ड के साथ नगर निगम वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है. नवीन डेयरी बूथ एलोकेशन के लिए मिले आवेदनों पर interviews 10 अप्रेल से 25 अप्रेल तक निगम के सभागृह में हुए थे. साक्षात्कार सूची में 695 आवेदक शामिल थे. बूथ आवंटन सूची में 60 महिला संचालक शामिल हैं. निगम की ओर से जारी की गई 122 डेयरी बूथ संचालक सूची में वर्ग के हिसाब से डेयरी बूथ शामिल हैं.
इनमें विशेष योग्यजन महिला 4, परित्यक्ता- विधवा 7, स्वयं सहायता समूह (SHG) 01, एससी महिला 9, और अनारक्षित महिला 39 बूथ संचालक शामिल हैं. बीकानेर में खुले यह नया डेयरी बूथ महिलाओं के रोजगार के लिए एक नयी पहल हैं. इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और उनका जीवन खुशहाल बनेगा.