अस्मि ने जीता WWDC23 एप्पल स्विफ्ट चैलेंज

20 साल की अस्मी जैन एप्पल के WWDC23 स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज की विजेता चुनी गई. उन्‍होंने स्विफ्ट कोडिंग भाषा का इस्तेमाल कर ओरिजनल ऐप बनाया. इस चैलेंज में दुनियाभर के 30 से ज़्यादा देशों ने हिस्सा लिया था.

author-image
मिस्बाह
एडिट
New Update
asmi jain

Image Credits: Bhaskar Live

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) की अस्मी जैन (Asmi Jain) ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. 20 साल की अस्मी जैन एप्पल के WWDC23 स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज (Apple Swift Student Challenge) की विजेता चुनी गई. उन्‍होंने स्विफ्ट कोडिंग (Swift Coding) भाषा का इस्तेमाल कर ओरिजनल ऐप बनाया. इस चैलेंज में दुनियाभर के 30 से ज़्यादा देशों ने हिस्सा लिया था. चैलेंज था स्वास्थ्य, खेल, मनोरंजन या पर्यावरण जैसे कोई ज़रूरी विषय पर एप बनाना. इस मौके पर ऐपल के वर्ल्डवाइड डेवलपर रिलेशंस के उपाध्यक्ष सुसान प्रेस्कॉट ने भी खुशी जताई है. 

अस्मी इंदौर में रहती है और कैप्स विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही हैं. पढ़ाई के दौरान ही उनको एप डेवलप करने का आइडिया तब आया जब उनके एक दोस्त के चाचा बीमार पड़ गए. दिमाग की सर्जरी के बाद उन्हें देखने में दिक्कत होने लगी. अस्मि ने इस परेशानी को दूर करने का सोचा और एप बनाना शुरू किया. वे एप को यूज़र फ्रेंडली बनाना चाहती है ताकि उसे लोगों के इस्तेमाल के लिए लॉन्च किया जा सके. अस्मी की मेहनत रंग लाई और उन्होंने ऐसा एप बनाया, जो आंखों की मूवमेंट को ट्रैक करता है. इसकी मदद से लोग एक्सरसाइज कर सकते हैं. जो लोग आंखों की समस्या से परेशान है, वे उनकी मदद करना चाहती है.  उनका टारगेट है कि ऐसा एप बनाया जाये जिसकी मदद से लोग चेहरे की एक्सरसाइज कर सकें. उनकी कोशिश है कि उनका एप ट्रीटमेंट का जरिया बने. 

एप्पल का सालाना वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (World Wide Development Conference) जल्द शुरू होने वाला है. चैलेंज के सभी विजेता इसमें हिस्सा लेंगे. कंपनी इस इवेंट में कईनये प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगी.  

indore Apple Swift Student Challenge WWDC23 World Wide Development Conference Asmi Jain