क्रेडिट लिंकेज में असम SHGs सबसे आगे

असम राज्य सरकार क्रेडिट लिंकेज के मामले में देश में सबसे आगे है. सरकार ने पिछले दो वर्षों में स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लिए अपने क्रेडिट लिंकेज को 65 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Assam SHGs

Image Credits: Northeast now

स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की और बढ़ रही है. देश में महिलाओं का विकास तेजी से हो रहा है. देश और प्रदेश की सरकार भी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सी परियोजनाएं लाती रहती है. असम राज्य सरकार क्रेडिट लिंकेज के मामले में देश में सबसे आगे है. सरकार ने पिछले दो वर्षों में स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लिए अपने क्रेडिट लिंकेज को 65 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. प्रदेश की 8.2 लाख से अधिक महिला उद्यमियों के सपनो को पूरा कर रही है असम सरकार. राज्य सरकार की वित्तीय सहायता से कुल 3.35 लाख self help groups को अब तक कुल 5078 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं.

असम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (ASRLM) ने 3.35 लाख SHGs, 19,005 village organizations और 749 cluster-level associations शुरू कर 38.27 लाख महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया. 2022-23 में, कुल 3208 करोड़ रुपये 1.32 लाख SHGs को दिए गए, जिनमें कुल 21.17 लाख सदस्य agroecological practices से जुड़े हुए है. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत, ASRLM 68,000 महिलाओं को प्रशिक्षण देने में सफल रहा है, जिनमें से 33,000 को प्लेसमेंट दिया गया.

SHG स्वयं सहायता समूहों क्रेडिट लिंकेज Self Help Groups असम राज्य सरकार असम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ASRLM village organizations cluster-level associations agroecological practices दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना