New Update
एयरपोर्ट से फ्लाइट को टेक ऑफ करते देखा होगा, पर एक पहल से अब आर्थिक विकास के सपने भी कर सकेंगे टेक ऑफ. चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Chandigarh International Airport Ltd-CHIAL) ने क्षेत्र के कुशल कारीगरों के लिए हवाई अड्डे पर एक पहल 'अवसार' (AVSAR) शुरू की है, जिसमें हवाई अड्डे पर अपने उत्पादों को बेचने के लिए 15 दिनों के लिए स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) को जगह दी जाएगी.
मोहाली डीसी आशिका जैन (Ashika Jain) ने शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहले अवसर आउटलेट (AVSAR Outlet) का उद्घाटन किया. इस मौके पर CHIAL के सीईओ राकेश रंजन सहाय (Rakesh Ranjan Sahay) मौजूद थे.
“SHG के लिए अपनी आय बढ़ाने के लिए यह एक अद्भुत पहल है. इससे उन्हें अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने का मौका मिलेगा. यह हवाईअड्डे पर पर्यटकों के लिए क्षेत्र की कला और परंपरा की खिड़की बन उन्हें संस्कृति की झलक दिखायेगा", आशिका जैन ने कहा.
यह पहल अगर दूसरे हवाईअड्डों पर भी की जाये तो स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलएं अपने ग्राहकों तक आसानी से पहुंच सकेंगी और मुनाफा बढ़ा सकेंगी.