खूब लड़ी भवानी...

भवानी देवी में भारत के लिए एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में पहली बार ब्रोंज मैडल हासिल कर इतिहास रच दिया है. भारत के लिए यह एक बहुत बड़ी भारत है कि तलवारबाज़ी में पहली बार कोई मैडल देश में आया और वो भी एक महिला लेकर आई.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Bhavani Devi

Image Credits: The Bridge

'हारकर जीतने वाली को बाजीगर कहते है', सूना तो होगा ही. फिल्म का डायलॉग तो है ही, लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है हाल ही में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की वीमेन सबेर कॉम्पिटिशन के सेमीफाइनल में. भारत ने आजतक इस प्रतियोगिता में कोई भी जीत नहीं हासिल की थी. यह कैसे सहन हो जाता इस ओलम्पियन को? अपना पूरा ज़ोर लगा कर भवानी देवी में भारत के लिए इस स्पर्धा में पहली बार ब्रोंज मैडल हासिल कर इतिहास रच दिया है. 

सेमीफाइनल में भवानी को उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा के खिलाफ कड़े मुकाबले में 14-15 के छोटे से अंतर से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत के लिए पहला पदक सुनिश्चित किया. भवानी ने क्वार्टर फाइनल में गत विश्व चैंपियन जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराकर साबित कर दिया कि समय बदलते देर नहीं लगती. मिसाकी के खिलाफ यह भवानी की पहली जीत थी. भवानी को राउंड ऑफ 64 में बाई मिली जिसके बाद अगले दौर में उन्होंने कजाखस्तान की डोस्पे करीना को हराया.

Bhavani Devi

Image Credits: pib,gov.in

भवानी ने प्री क्वार्टर फाइनल में भी उलटफेर करते हुए ओजाकी सेरी को 15-11 से हराया. भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता ने भवानी को उनकी एतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी है. उन्होंने कहा- "यह भारतीय तलवारबाजी के लिए बेहद गौरवपूर्ण दिन है. भवानी ने वह किया है जिसे इससे पहले कोई और हासिल नहीं कर पाया. वह प्रतिष्ठित एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं. पूरे तलवारबाजी जगत की ओर से मैं उन्हें बधाई देता हूं. भले ही वह सेमीफाइनल में हार गई लेकिन मुकाबला काफी करीबी था. सिर्फ एक अंक का अंतर था. इसलिए यह बड़ा सुधार है."

First ever winner of Asian Fencing Championship

Image Credits: Times of India

भारत के लिए यह एक बहुत बड़ी भारत है कि तलवारबाज़ी में पहली बार कोई मैडल देश में आया और वो भी एक महिला लेकर आई. महिलाओं को हमेशा रोकने वालों के लिए यह एक बहुत बड़ा सबक है. वे कुछ भी कर सकती है, यह साबित कर दिया भवानी ने. भाले ही वे ब्रोंज लेकर आई हो, लेकिन आज जितना गर्व रविवार विचार और पूरे देश को को उनपर है, वह कभी कम नहीं होगा. 

रविवार विचार ब्रोंज मैडल एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप वीमेन सबेर कॉम्पिटिशन भवानी देवी उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा गत विश्व चैंपियन जापान की मिसाकी एमुरा कजाखस्तान की डोस्पे करीना प्री क्वार्टर फाइनल ओजाकी सेरी भारतीय तलवारबाजी संघ राजीव मेहता हली भारतीय तलवारबाज