New Update
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chauhan) ने कहा -"दिव्यांगजन भी मन से मजबूत होते हैं. शरीर का कोई अंग कमजोर हो सकता है, लेकिन व्यक्ति को मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए।आप अकेले नहीं हैं आपका मामा आपके साथ हैं। दिव्यांगों और गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है." सीहोर जिले के आष्टा के कॉलेज परिसर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण किए .इस दौरान सीएम (CM) चौहान ने दिव्यांगों (Handicapped) को यह भरोसा दिलाया. कार्यक्रम में 379 दिव्यांगजनों को 770 सहायक उपकरण (Calipers) वितरित किए गए.
नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में 379 दिव्यांगजनों को 770 सहायक उपकरण प्रदान किए. आयोजन में 44 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्रायसायकल (Tricylce), 110 दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल, 68 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, 52 दिव्यांगजनों को एल्बो क्रच, 279 दिव्यांगजनों को बैसाखी, 67 दिव्यांगजनों को वर्किंग स्टिक, 4 दिव्यांगजनों को ब्लाइंड केन, 8 दिव्यांगजनों को रोलेटर, 12 दिव्यांगजनों को सेलफोन, 12 दिव्यांगजनों को एडीएल किट, 2 दिव्यांगजनों को स्मार्टफोन, 20 दिव्यांगजनों को सीपी चेयर तथा 92 दिव्यांगजनों को डिजिटल श्रवण यंत्र दिए.
सीहोर के आष्टा में रोड शो के दौरान सीएम शिवराजसिंह चौहान
रोड-शो (Road Show) के दौरान लाडली बहनों (Ladali Bahan) ने 45 फिट लंबी राखी (Rakhi) बनाकर मुख्यमंत्री (CM) चौहान को दी. राखी में सीएम का फोटो भी अंकित था. राखी का आकार और खुद का फोटो देख सीएम चौहान भावुक हो गए.रोड शो के दौरान आष्टा और आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. सामाजिक, सांस्कृतिक तथा धार्मिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, समाजसेवियों, शासकीय-अशासकीय संस्थानों सहित लोगों ने स्वागत किया. 60 से ज्यादा मंचों से यह स्वागत किया.इस मौके पर लोकल जनप्रतिनिधि और कलेक्टर (DM) प्रवीण सिंह, सीईओ(CEO) जिला पंचायत (ZP) आशीष तिवारी भी मौजूद थे.
सीहोर के आष्टा में मंच पर लाड़ली बहन सीएम चौहान को साफा पहनाते हुए