राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिंक पुलिस बूथ, पिंक फैसिलिटेशन बूथ, और पिंक बस टिकट के बाद, पिंक पार्क (pink park) की शुरुआत होने जा रही है. महिलाओं के लिए बने इन स्पेशल पार्क में वे मॉर्निंग वॉक और एक्सरसाइज कर सकेंगी, बच्चों के खेलने की व्यवस्था भी होगी. पिंक पार्क में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड होंगे और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. दिल्ली सरकार ने एमसीडी (MCD) के हर वार्ड में एक मॉडल पिंक पार्क बनाने का फैसला लिया है. इस फैसले के तहत एमसीउी के पार्कों में ओपन जिम और अन्य सुविधाएं मौजूद होंगी.
इस पार्क में 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी कई तरह की सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी अफसरों की मीटिंग में अफसरों को ऐसे पार्कों के लिए जगह की पहचान करने के आदेश दिए और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट सौंपने को कहा था. डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने बताया कि पहला पिंक पार्क उनके वॉर्ड में रणजीत सिंह फ्लाईओवर के पास हमदर्द रोड पर बनाया गया. यह पार्क काफी छोटा है. लेकिन, दूसरे पिंक पार्क का एरिया ज़्यादा रहेगा. वॉकिंग ट्रैक बनाया जायेगा और बच्चों के लिए झूले लगेंगे. पिंक पार्क की दीवारों और जिम उपकरणों का रंग पिंक होगा.
पायलट के तौर पर माता सुंदरी रोड पर एक पिंक पार्क शुरू किया गया है. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकार क्षेत्र में 250 वार्ड हैं. इन सभी में पिंक पार्क बनाये जायेंगे. ऐसे पार्क बनाने का मुख्य लक्ष्य महिलाओं के लिए सुरक्षित जगहें बनाना है जहां वे अकेले या अपने बच्चों के साथ समय बिता सके. एक ओर जहां कुछ लोग सिर्फ पार्क को नहीं, पर पूरे शहर को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने की मांग कर रहे हैं, वहीं कई महिलाओं ने इस फैसले की तारीफ की है. और भी राज्य महिलाओं के लिए इस तरह की सेफ स्पेसेस बना सकते हैं.