आर्थिक आज़ादी का सफर पंहुचा 'दीदी मॉल' तक

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए 'दीदी मॉल' का उद्घाटन किया गया है. जिला अधिकारी नितीश कुमार ने इसका इनॉगरेशन किया. 'दीदी मॉल' ब्लॉक मुख्यालय के पास सरस हाट के पास शुरू किया गया है. यहां, SHG की महिलाएं 10 दुकानों का संचालन करेंगी.

New Update
ayodhya didi mall

Image Credits: TripSavvy

ग्रामीण महिलाओं (rural women) को सशक्त बनाने के लिए अयोध्या (Ayodhya) में नई शुरुआत की गई. इसके अंतर्गत, स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) से जुड़ी महिलाओं के लिए 'दीदी मॉल' (Didi Mall) का उद्घाटन किया गया है. जिला अधिकारी नितीश कुमार ने इसका इनॉगरेशन किया. 'दीदी मॉल' ब्लॉक मुख्यालय के पास सरस हाट (Saras Haat) के पास शुरू किया गया है. यहां, स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाएं 10 दुकानों का संचालन करेंगी. लोकार्पण के बाद, डीएम, सीडीओ अनिता यादव और बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने उत्पादों का परीक्षण किया और समूह के महिलाओं के प्रयासों को सराहा.

डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के बनाये उत्पाद गुणवत्ता (quality) से भरपूर हैं. यह उत्पाद आसानी से मॉल में बिक सकेंगे. इनॉगरेशन कार्यक्रम में जिले के 11 विकास खंडों से चयनित एक-एक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पाद स्टॉल के रूप में लगाए गए थे. मॉल की दुकानों में हर ब्लॉक से एक उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए घरेलू उपयोगीखाद्यान्न उत्पाद बिक्री के लिए रखे गए हैं. इससे ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. कार्यक्रम में जीशान हैदर, संतोष कुमार पांडे, निधि श्रीवास्तव सहित ब्लॉक के कर्मचारीमहिलाएं मौजूद रही. दीदी मॉल महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के सफर को मज़बूती देगा और ग्राहकों तक आसान पहुंच भी.

self help group quality Saras Haat Didi Mall Ayodhya rural women