सालभर जरूरमंद लोगों की आंखों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स अलग अंदाज़ में नज़र आए. इन डॉक्टर्स ने प्रकृति (Nature) की खूबसूरत देन आंखों के लिए हरियाली (Greenery) भी रोपी. इस बार डॉक्टर्स ने आंखों के साथ प्रकृति की सेहत (Health) सुधारने के लिए अहिल्या वन (Ahilya Van) में पौधे रोपे. साथ ही इनकी देखरेख का संकल्प भी लिया. डॉक्टर्स डे (Doctors Day) के अवसर पर अलग-अलग हुए आयोजन हुए. इंदौर शहर में 'ऑप्थेल्मोलॉजिकल सोसाइटी' (Ophthalmological Society) और 'लाइफ सेवर्स आल्सो एनवायरमेंट सेवर्स' (Life Savers Also environment Savers) ने पौधरोपण (Plantation) किया.
सोसाइटी की सचिव डॉ अंशु गोदरे खरे (Dr.Anshu Godare Khare) कहती हैं -" समाज में लोगों की सेहत के लिए हम निरंतर सेवाएं देतें हैं. हमारा एसोसिएशन नेत्र रोग विशेषज्ञों (Eye Specialists) का ग्रुप है. इस बार पर्यावरण को बचाने के लिए हमारे ग्रुप के 50 से ज्यादा डॉक्टर्स ने ये पौधे रोपे. हरियाली से जहां पर्यावरण तो बचता है वहीं आंखों के लिए हरियाली देखना बहुत सेहतमंद होता है."
अहिल्या वन में पौधरोपण करती सचिव डॉ अंशु खरे (फोटो क्रेडिट: रविवार विचार)
शहर में जिला प्रशासन और अलग-अलग संगठन पर्यावरण और जल संग्रहण के लिए कई तरह की मुहीम चला रहे हैं. इंदौर (Indore) डिवीज़न एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ किशन वर्मा (Dr.Kishan Varma) बताते हैं -" इस बार फलदार और छायादार पौधे रोपे. इस मिशन में 50 से ज्यादा डॉक्टर्स शामिल हुए. इस आयोजन का मकसद लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना है. हमने आव्हान किया कि पौधरोपण के बाद आम नागरिक भी उनकी देखभाल करे."
इस पौधरोपण में आम, कचनार, नीम, अमरुद सहित कई तरह के पौधों को लगाया. इंदौर डिवीज़न (Indore Division) का यह एसोसिएशन (Association) समय-समय आंखों में बढ़ते रोग और उपचार के लिए भी कई राष्ट्रीय स्टार के सेमिनार करता है. पौधारोपण में डॉ राजू मंगलावत, डॉ रजनी मंगलावत सहित कई आई स्पेशलिस्ट मौजूद थे.