जिम कॉर्बेट के रेवेन्यू को टक्कर देगा फाटो जोन

दो साल पहले खुले तराई पश्चिम वन प्रभाग के फाटो जोन ने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित किया है. फाटो जोन शुरुआत से अब तक के पर्यटन सीजन में लगभग 2 करोड़ 65 लाख का रेवेन्यू हासिल कर चुका है और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार भी दिया है.

New Update
phato zone jim corbett

Image Credits: PENDOWN

जंगल सफारी (jungle Safari) के लिए मशहूर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett Nationl Park) और सीताबनी टाइगर रिजर्व (Sitabani Tiger Reserve) के अलावा टूरिस्ट्स (tourist) को एक नया ऑप्शन मिला है. फाटो जोन (Phato Zone) रामनगर (Ramnagar) से संचालित होने वाला दसवां पर्यटन जोन है. जिम कार्बेट नेशनल पार्क में हर साल लाखों की संख्या में, देश विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. दो साल पहले खुले तराई पश्चिम वन प्रभाग (Tarai Forest Division) के फाटो जोन ने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित किया है. फाटो जोन शुरुआत से अब तक के पर्यटन सीजन में लगभग 2 करोड़ 65 लाख का रेवेन्यू हासिल कर चुका है.

रिकॉर्ड तोड़ रेवेन्यू (revenue) के साथ फाटो जोन ने स्थानीय लोगों और स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाओं को भी रोजगार दिया है. फाटो जोन से स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को लगभग 12 लाख रुपये की आमदनी हुई है. कॉर्बेट नेशनल पार्क के सिर्फ दो जोन में ही पर्यटकों को जाने की अनुमति है. बाकी सभी जोन लगभग बंद हो चुके हैं.

इस वजह से फाटो जोन में ज़्यादा पर्यटको के आने की उम्मीद की जा रही है. बारिश की वजह से जो रास्ते बंद हो जाते हैं, उन्हें भी ठीक करवाया जायेगा. इससे पर्यटकों को आने जाने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. फाटो जोन के शुरू होने से स्थानीय लोगों और स्वयं सहायता समूह के महिलाओं की आमदनी पर भी असर पड़ेगा, जिससे वे आर्थिक आज़ादी हासिल कर सकेंगी. 

self help group Tarai Forest Division Ramnagar tourist Sitabani Tiger Reserve Jim Corbett Nationl Park jungle Safari Phato Zone SHG revenue