कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का आगाज फ्रांस (France) के फ्रेंच रिवेरा में ज़ोर-शोर के साथ हो चुका है. इंडियन सेलेब्स (Indian Celebs) भी रेड कारपेट (Red Carpet) पर ग्लेमर का जलवा बिखेरती नजर आयीं. इस बार के कांस फिल्म फेस्टिवल में पहली बार नागालैंड (Nagaland) राज्य से, दो फिल्मी हस्तियां किविनी शोहे (Kivini Shohe) और एंड्रिया केविचुसा (Andrea Kevichüsa) को देखा गया. किविनी शोहे एक प्रमुख फिल्म निर्माता और नागालैंड फिल्म एसोसिएशन की संस्थापक सदस्य है. शोहे को फिल्ममेकिंग में गवर्नर अवार्ड 2014 से सम्मानित किया जा चुका है. एंड्रिया केविचुसा नागालैंड की प्रसिद्ध मॉडल और अभिनेत्री हैं. उन्होंने 2022 में बॉलीवुड मूवी 'अनेक' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके लिए उन्हें 'बेस्ट फीमेल डेब्यू' का फिल्मफेयर अवार्ड 2023 मिला था. केविचुसा ने कई फैशन डिजाइनरों और उल्लेखनीय ब्रांडों के साथ काम किया है.
नागालैंड सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (Department of Information & Public Relations) की जॉइंट डायरेक्टर असंगला इमसोंग (Asangla Imsong) ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नॉर्थ ईस्ट फिल्म सेक्टर के विकास को बढ़ावा देने के लिए नॉर्थ ईस्ट फिल्म फ्रटर्निटीज़ को कांस फिल्म फेस्टिवल में भेजेगा.
इमसोंग ने कहा कि मंत्रालय आठ नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के फिल्म क्षेत्र से दो-दो व्यक्तियों को स्पॉन्सर कर रहा है, ताकि उन्हें दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में एक्सपोजर मिल सके.
केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन (Union Minister of State for Information and Broadcasting Dr. L. Murugan) कांस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भारतीय डेलीगेशन का नेतृत्व करेंगे. उनके साथ द एलिफेंट व्हिस्परर्स के फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा, भारतीय अभिनेत्री मानुषी छिल्लर, ईशा गुप्ता और फेमस मणिपुरी एक्टर कंगाबम तोम्बा रहेंगे. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. कंटेंट क्रिएशन के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र के रूप में प्रदर्शित करते हुए वीडियो मेसेज के ज़रिये जुड़ेंगे.
भारतीय सिनेमा पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान कायम किये हुए है. कांस जैसे वर्ल्ड फेमस फिल्म फेस्टिवल में नॉर्थ ईस्ट इंडिया की भागीदारी देश के इस हिस्से की अनसुनी कहानियों और अद्भुद्ध कलाकारों को ग्लोबल प्लेटफॉर्म तक पहुंचाएगी.