New Update
घर चलना हो, गाड़ियां चलना हो, या जहाज, महिलाएं हर दिन साबित कर रहीं है कि वे जो चाहे कर सकती है. महाराष्ट्र में भी पहली बार महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) ने एक महिला बस चालक के रूप में चुना है. इनका नाम अर्चना अत्राम है. अत्राम ने सासवड़ से जेजुरी होते हुए नीरा बस चलाई, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने बधाई देते हुए अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से कहा- "महाराष्ट्र में एसटी के इतिहास में आज का दिन राज्य की पहली महिला एसटी ड्राइवर एम. अर्चना अत्राम के नाम पर इतिहास लिखा गया है. उसने सासवड़ से नीरा (वाया जेजुरी) तक बस का संचालन किया है. राज्य महिला आयोग की ओर से पहली एसटी महिला ड्राइवर एम. अर्चना अत्राम को बधाई..."
महाराष्ट्र की महिलाएं बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. चाहे पारम्परिक व्यंजन बनाने की कला हो या परिवहन सँभालने की, महिलाएं साबित कर रहीं है, वे किसी से कम नहीं. महाराष्ट्र सरकार को हर राज्य के शहरों और गावों को महिला बस सेवाओं से जोड़ना चाहिए, ताकि उनका सफर और भी सुरक्षित हो जाए. स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस कार्य का प्रशिक्षण लेकर अपने लिए यह जीविका तैयार कर सकती है. अर्चना की तरह SHG महिलाओं के लिए भी सरकार यह कदम उठा सकती है. सुरक्षा के साथ Self Help Group की महिलाओं को अपनी आजीविका तैयार करने में मदद मिलेगी.