हिमाचल के SHG भी छुएंगे सशक्तिकरण का शिखर

गजेंद्र सिंह शेखावत का स्वयं सहायता समूह की ओर से पारम्परिक वस्त्र से स्वागत हुआ. साथ ही SHG द्वारा लगाई गयी खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी का अच्छे से जायज़ा किया.

New Update
himachal SHG

Image Credits: News18

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत चीन से सटे हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के चांगों गांव का दौरा किया. प्रदेश के बागवानी राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी और किन्नौर प्रशासन समेत हाँगरंग घाटी के ग्रामीणों ने स्वागत किया. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत किन्नौर ज़िला के चांगो, नाको, पूह गाँव मे दो दिवसीय दौरे पर आये है.

गजेंद्र सिंह शेखावत का स्वयं सहायता समूह की ओर से पारम्परिक वस्त्र से स्वागत हुआ. साथ ही SHG द्वारा लगाई गयी खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी का अच्छे से जायज़ा किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- "देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय केबिनेट मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि देश के सीमा में बसे क्षेत्रों मे जाकर लोगों की समस्याए सुनें." इसी संदर्भ में वह किन्नौर पहुंचे. उन्होंने यहां पर लोगों की मुख्य समस्याएं सुनीं है और उन सभी समस्याओं को सुलझाने और प्रधानमंत्री के समक्ष रखने की बात कही.उन्होंने कहा - "हिमाचल के चांगू गांव में स्थानीय निवासियों से मुलाकात और चर्चा में उन्हें बहुत खुशी हुई. स्वयंसहायता समूहों की सदस्यों ने मुझे अपने कार्यों और उम्मीदों के बारे में बताया और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों ने प्रभावित किया. हमने उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और आत्मनिर्भर बनते भारत में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का मोदीजी का संदेश भी प्रदान किया. 

देश के यह गांव जो सीमा के आसपास बसे है, यहां की महिलाओं को अपना हुनर दिखाने का यह एक बहुत बड़ा अवसर है. सिर्फ इन्ही गांव की नहीं बल्कि देश की हर महिला अपना हुनर दिखा के खुदके और अपने परिवार के लिए एक बौह्त अच्छा रोजगार का अवर बना सकती है.  महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए यह एक बहुत बड़ी पहल है.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हिमाचल पीएम नरेंद्र मोदी स्वयं सहायता समूह