New Update
ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश (Ghaziabad, Uttar Pradesh) के डूडा में महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य से गठित स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups-SHG) के घोटाले की ख़बर सामने आई है. मामले में नीरज शर्मा नाम का शख्स आरोपी है. आरोप है कि नीरज ने फर्जी तरीके से 81 ग्रुप के 8.10 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. तीन महीने पहले हुई बैठक में इसका खुलासा हुआ तो विभाग की रिव्यू ऑफिसर बीना गुप्ता ने पुलिस आयुक्त से शिकायत कर विजयनगर थाने में मामला दर्ज कराया.
बीना गुप्ता ने बताया कि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए डूडा में स्वयं सहायता समूह के तहत 10 हजार रुपये दिए जाते हैं, जिससे महिलाएं रोजगार शुरू करती हैं. इस योजना में नीरज शर्मा ने 10-10 महिलाओं को जोड़कर 81 समूह बनाए. जिसकी राशि महिलाओं के खाते में आने वाली थी. बताया जा रहा है कि नीरज ने उनका पैसा निजी खाते में ट्रांसफर करा लिया. यह फर्जीवाड़ा कुछ समय पहले हुआ था. योजना को लेकर विजयनगर में हुई एक बैठक में करीब तीन महीने पहले यह जानकारी सामने आई थी. नीरज ने 8.10 लाख की ठगी की है. विभाग भी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहा है. एसीपी सुजीत राय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. विभाग से जानकारी मांगी गई है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस तरह के घोटाले महिलाओं में स्वयं सहायता समूह के प्रति विश्वास को तोड़ेगा और समूह से जुड़ने के लिए उन्हें हतोत्साहित करेगा. इस तरह के मामलों में प्रशासन को सख़्त कार्यवाही कर महिलाओं के पैसों को लौटाना चाहिए, ताकि उन्हें इंसाफ़ मिले और स्वयं सहायता समूह के प्रति उनका विश्वास मज़बूत हो सके.