बैंक दीदियों का One GP-One BC कार्यक्रम

District lead manager इंदुभूषण लाल ने बताया- "जिले के 189 पंचायतों में सरकार के One GP-One BC कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में SHG के चुने हुए सदस्यों को बीसी प्वाइंट खोलना है. इन सबिह सदस्यों ने IIBF की परीक्षा भी पास कर ली है."

author-image
रिसिका जोशी
New Update
one gp one bc

Image Credits: Telegraph India

देश में सरकार महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमेशा प्रयास करती रहती है. चाहिए योजनाएं हो, लोन देना हो, या बैंक सखी प्रशिक्षण, हर कार्य में सरकार कोशिश करती है कि महिलाओं को किसी भी तरह कि परेशानी न सहनी पड़े. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, झारखण्ड के गढ़वा में कलेक्टरेट के ऑडिटोरियम में DC शेखर जमुआर की अध्यक्षता में District Level Review Committee (DLRC) और District Consultative Committee (DCC) की क्वाटर्ली बैठक हुई. बैठक में पहली मीटिंग में दिए गए निर्देशों का रिव्यु लिए गया. DC ने जिले के सभी बैंकों का key indicators, Credit-Deposit ratio (CD Ratio), Annual Credit Plan (ACP) 2022-23, Kisan Credit Card (KCC), Prime Minister's Employment Generation Programme (PMEGP), Ministry of Micro, small & Medium Enterprises (MSME),Pradhan Mantri Formalization of Micro Food Processing Enterprises Scheme (PMFME), Mahila Lakhpati Kisan Yojana के बारे में बातचीत की गयी. 

बैठक में district lead manager इंदुभूषण लाल ने बताया- "जिले के 189 पंचायतों में सरकार के One GP-One BC कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में स्वयं सहायता समूह (SHG) के चुने हुए सदस्यों को बीसी प्वाइंट (BC Point) खोलना है. इन सबिह सदस्यों ने Indian Institute of Banking & Finance (IIBF) की परीक्षा भी पास कर ली है." बैठक में महिला लखपति किसान योजना पर चर्चा करते हुए DC ने कहा- "अगले तीन वर्षों में self help groups की महिलाओं की वार्षिक आय को एक लाख तक करने का लक्ष्य रखा गया है." बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, जिला अग्रणी प्रबंधक इंदु भूषण लाल, NABARD के DDM लक्ष्मण कुमार के साथ विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी भी मौजूद थे. झारखण्ड में अंक और सकरार की यह पहल महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी पहल साबित होगी. इस तरह की योजना से महिलाएं आर्थिक आजादी की ओर बढ़ेंगी

NABARD स्वयं सहायता समूह Self Help Groups Kisan Credit Card District Level Review Committee DLRC District Consultative Committe Annual Credit Plan Prime Minister's Employment Generation Programme district lead manager इंदुभूषण लाल One GP-One BC कार्यक्रम Indian Institute of Banking & Finance