New Update
एंटी टोबेको डे (Anti Tobacco Day) को लेकर कई संस्थाएं आगे आईं. ऐसी संस्थाओं और समाज सेवी संगठनों ने अलग-अलग जगह लोगों को जागरूक किया और नशे दूर रहने के लिए समझाइश दी. देश के कई शहरों में आयोजन हुए. इंदौर में सामाजिक न्याय विभाग और हैप्पी होम नशा मुक्ति केंद्र (Happy Home Nasha Mukti Kendra) ने भी मुख्य मार्गों पर लोगों को जागरूक किया. हैप्पी होम संस्था के डायरेक्टर प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के व्यस्ततम टॉवर चौराहा पर संस्था के सदस्यों ने लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. इस आयोजन में लगभग दो हजार लोगों से सीधे संपर्क कर उनको नशे और टोबेको से होने वाले नुकसान के बारे में बताया. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि यह संस्था कई सालों से लोगों को जागरूक करने के साथ मेंटल हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम चला रही. इस मिशन में मेंटल हेल्थ से जुड़ी भ्रांतियों और काउंसलिंग की जरूरत को बताया जा रहा है.
Image Credits: Ravivar Vichar
संस्था के ही संचालक विनोद रोझ ने बताया कि इस आयोजन और विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पोस्टर भी तैयार किए गए. नुक्कड़ नाटक जीवंत प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान ही संस्था सदस्यों ने आमजन को नशे से दूर रहने और टोबेको सेवन से बचने की शपथ दिलवाई.सदस्य शैलेष पांडे ने पोस्टर के जरिए कैंसर के भयानक रूप को बताया. सदस्यों में खासतौर पर वंदना तिवारी और सीमा मौर्य भी शामिल हुईं. उन्होंने कहा कहा कि आधुनिक दिखाने के चक्कर में लड़कियां भी कई तरह के नशे की आदी हो रहीं हैं. उन्होंने लड़कियों को अलग से समझाइश दी. इस मौके पर शैलू पांडेय ,कपिल सिंह तिवारी ,प्रितेश ,शिवम कानूनगो, भारत रोझ,साहिल,संतोष,पीयूष कानूनगो सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Image Credits: Ravivar Vichar