हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हाल ही में चंडीगढ़ के सिरसा के गांव दरबी में बने होजरी क्लस्टर का निरिक्षण द्वारा किया. इस दौरान उन्होंने होजरी क्लस्टर में उत्पादन, निर्मित सामान आदि का ओवरव्यू लेते वक़्त महिला कारीगरों से बातचीत की और कहा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण विकास के लिए कई दूरदर्शी योजनाएं लागू की हैं."
राज्यपाल ने किसानों को जागरूक करने पर जोर देते हुए उन्हें प्राकृतिक खेती (Natural Farming) की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा- "सिरसा का दरबी गांव बागवानी में बहुत आगे है. प्रदेश के अन्य गांवों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए." राज्यपाल ने महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) से बातचीत करते हुए कहा- "राज्य में महिला self help groups सराहनीय कार्य कर रहे हैं. "उन्होंने सारी महिलाओं को SHG बनाकर स्वरोजगार अपनाने को कहा. उन्होंने बताया- "गांव में महिलाओं को सिलाई केन्द्र, मोटे अनाज उत्पाद, अचार एवं अन्य लघु उद्योगों आदि का काम शुरू करना चाहिए." हरियाणा सरकार का SHG महिलाओं को लेकर यह विचार उनको आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा कदम साबित होगा. महिलाओं का सशक्तिकरण और उनके स्वरोजगार को बढ़ावा पुरे देश में मिलना चाहिए.