HCL - NCUI देंगे महिलाओं और युवाओं को ट्रेनिंग

ग्लोबल टेक लीडर HCLTech की CSR विंग HCL फाउंडेशन ने NCUI के साथ हाथ मिलाया है. साथ मिलकर 5 हज़ार से ज़्यादा महिलाओं, युवाओं और समुदायों के कारीगरों को स्थायी आय-सृजन के अवसरों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम डिज़ाइन किया जायेगा.

New Update
HCLF-NCUI-MoU

Image Credits: IndiaCSR

महिला सशक्तिकरण (women empowerment) को बढ़ावा देने के लिए न सिर्फ सरकार, बल्कि बड़ी कंपनियां भी आगे कदम बढ़ा रही हैं. इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए, ग्लोबल टेक लीडर HCLTech की सोशल रिस्पॉनसिबिलिटी (CSR)  विंग HCL फाउंडेशन (HCL Foundation) ने नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (NCUI) के साथ हाथ मिलाया है. साथ मिलकर 5 हज़ार से ज़्यादा महिलाओं, युवाओं और समुदायों के कारीगरों को स्थायी आय-सृजन के अवसरों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम (training programme) डिज़ाइन किया जायेगा. इस प्रयास के तहत नोएडा में एक संयुक्त आजीविका-सह-उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित किया जाएगा.

डॉ. निधि पुंढीर, उपाध्यक्ष, ग्लोबल सीएसआर, एचसीएल फाउंडेशन (Dr. Nidhi Pundhir, Vice President, Global CSR, HCL Foundation) ने कहा कि उनकी पहल का लक्ष्य वंचित समूहों के लिए जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है. फाउंडेशन देश भर में महिलाओं, युवाओं और कारीगरों को सशक्त बनाने के लिए भारत की सहकारी संस्थाओं में से एक, एनसीयूआई के साथ जुड़ रहा है.

अगले तीन सालों में, एनसीयूआई और एचसीएल फाउंडेशन, ट्रेनिंग देंगे, मार्केट तक पहुंच प्रदान करेंगे, और पूरे भारत में स्वयं सहायता समूहों (Self Help Group) और सहकारी समितियों (co-operative societies) को ब्रांडिंग में मदद करेंगे. इस कदम से रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है. यह आजीविका-सह-उद्यमिता विकास केंद्र बुनियादी आर्थिक और डिजिटल कॉन्सेप्ट में ट्रेनिंग देंगे. एचसीएल फाउंडेशन और एनसीयूआई दोनों का लक्ष्य 200 से ज़्यादा एसएचजी का सहयोग करना है, जिससे 3 हज़ार से ज़्यादा सदस्यों और 50 सहकारी समितियों को लाभ होगा. 

women empowerment self help group HCLTech HCL Foundation CSR NCUI training programme Dr. Nidhi Pundhir co-operative societies