तेलंगाना में हाल ही में तेलंगाना 'फ़ूड कॉन्क्लेव 2023' का उदघाटन किया गया. इस कॉन्क्लेव में 7000 करोड़ से ज़्यादा के निवेश को देश भर से आकर्षित किया. इस निवेश के बाद 58000 से ज़्यादा नौकरियां दी जा सकती है. तेलंगाना राज्य सरकार ने कहा- "यह सम्मेल खाद्य-कृषि समुदाय में सबसे प्रतिष्ठित और प्रभावशाली सभाओं में से एक है. उद्योग के भविष्य को आकार देने के लिए यह सम्मलेन एक बहुत बड़ा मंच साबित होगा."
उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा- "तेलंगाना में फ़ूड प्रोसेसिंग एक बहुत बड़ा कार्य क्षेत्र है और पिछले पांच वर्षों से राज्य ने खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing) क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए 7,000 करोड़ का यह निवेश एक बड़ा कदम है." रामा राव ने स्थानीय खाद्य प्रसंस्करण (Food processing) को बढ़ाने के समाधान तैयार करने के लिए देशभर में स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स को आमंत्रित करते हुए 'Innovation in Food Processing Grand Challenge' भी लॉन्च किया. फूड कॉन्क्लेव अब से एक वार्षिक कार्यक्रम होगा.
तेलंगाना सरकार Supply Chain Linkage पर भी काम कर रही हैं जहां राज्य में बनाए गए कृषि विस्तार प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू कर के उद्योग को राज्य के किसान महिलाओं और उनके परिवार से जोड़ा जाएगा. तेलंगाना में स्वयं सहायता समूह (SHG) भी उद्योग के साथ कृषि उपज को जुटाने बड़े पैमाने पर कार्य कर रहे है. तेलंगाना के Self Help Groups के लिए यह एक बहुत बड़ी पहल साबित होगी. महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनाए जाएंगे. यह कदम महिला सशक्तिकरण में एक और कड़ी जोड़ेगा.