दिल्ली (Delhi) में भारत की पहली ऑल-वुमन इंटरसिटी बस (All women Intercity bus) को हरी झंडी दिखाई गई. जी हां, ड्राइवर और बाकी स्टाफ़, सभी महिलाएं हैं. कश्मीटी गेट (Kashmere Gate) बस टर्मिनल पर इसके लिए खास तैयारी गई. इस सर्विस की शुरुआत प्रीमियम इलेक्ट्रिक बस ब्रांड (premium electric bus brand) न्यूगो (NueGo) ने की है. न्यूगो, ग्रीनसेल मोबिलिटी (Greensale Mobility) की प्रीमियम इलेक्ट्रिक बस ब्रांड है. यह सर्विस दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी से आगरा (Agra) तक सफर करेगी. न्यूगो का कहना है कि ये दुनिया की पहली पूरी तरह से महिलाओं द्वारा चलाई जाने वाली इंटरसिटी बस है.
इस महिला इंटरसिटी बस को कुशल और अनुभवी महिला पायलट, इन-बस होस्ट की एक टीम द्वारा संचालित किया जायेगा. इसमें सभी यात्री महिलाएं होंगी. कंपनी ने महिला पायलट को विशेष ट्रेनिंग दी. कंपनी ने महिला कर्मचारियों के लिए काम को सुविधाजनक बनाने के लिए फ्लेक्सिबल काम के घंटे और विशेष अवकाश नीतियां बनाई. NueGo का कहना है कि यह विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा वातावरण बनाने को प्राथमिकता देता है. इनके नियमों के अनुसार, जब एक महिला यात्री उनकी बसों में सीट बुक करती है, तो पास वाली सीट केवल दूसरी महिला यात्री ही बुक कर सकती है. बैठने की व्यवस्था महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुखद यात्रा के लिए डिज़ाइन की गई है. कंपनी का कहना है कि उसकी बसें मैकेनिकल और इलेक्ट्रिक जैसी 25 कड़ी सुरक्षा जांचों से गुजरती हैं. ये ई-बसें ट्रैफिक और एयर कंडीशनर के साथ सिंगल चार्ज में 250 किमी तक चल सकती हैं.
Image Credits: Financial Express
बसों में सीसीटीवी, आरामदेह सीट, और प्रशिक्षित कोच होस्ट हैं, जो सुरक्षा पर ज़ोर देते हैं और किसी भी प्रश्न या चिंताओं को दूर करने के लिए उपलब्ध हैं. वर्तमान में, NueGo दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-जयपुर, आगरा-जयपुर, इंदौर-भोपाल, बैंगलोर-तिरुपति, और हैदराबाद-विजयवाड़ा सहित देश के कुछ सबसे लोकप्रिय रुट पर चल रही है. ग्रीनसेल मोबिलिटी के सीईओ और एमडी देवेंद्र चावला ने कहा, “हमारा लक्ष्य कार्यबल में महिलाओं का उचित और समान प्रतिनिधित्व करना है. हम प्रभावशाली पदों पर महिलाओं को बढ़ावा देने और पारंपरिक इंडस्ट्री नॉर्म्स को चुनौती देने में बहुत गर्व महसूस करते हैं जो लंबे समय से केवल पुरुषों से जुड़े हुए हैं. हमारा लक्ष्य महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर देने के साथ भारत का पहला राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक बस मोबिलिटी ब्रांड बनाना है."
ये पहल न केवल महिलाओं को उन क्षेत्रो में रोज़गार देगी जिनमें पुरुषों का दबदबा है, बल्कि महिलाओं के लिए सफर को आसान और सुरक्षित भी बनाएगी.