महिलाओं का सी-मार्ट स्टोर

छत्तीसगढ़ के गांव महासमुंद की महिलाएं के इन सभी उत्पादों को जगह लाने के लिए जिला मुख्यालय महासमुंद में सी-मार्ट स्टोर (C-Mart Store) की शुरूआत की गई. इससे गांव के लोगों और स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं के रोजगार के साथ आय के साधन भी बढ़ रहे हैं.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Cmart in Chhattisgarh

Image Credits: Naidunia

स्वयं सहायता समूह की महिलाएं देश में बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहीं है. अपने परंपरागत उत्पादों को वे दुनिया तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है. सरकार भी इस कार्य में उनकी बहुत मदद कर रही है. छत्तीसगढ़ के गांव महासमुंद की महिलाएं के इन सभी उत्पादों को जगह लाने के लिए जिला मुख्यालय महासमुंद में सी-मार्ट स्टोर (C-Mart Store) की शुरूआत की गई. इससे गांव के लोगों और स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं के रोजगार के साथ आय के साधन भी बढ़ रहे हैं. यह सी-मार्ट स्टोर सरकारी सुपर बाजार की तरह शुरू किया गया है. 

ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए गौठानों में महिला self help group को उनके उत्पादकों के लिए बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में सी-मार्ट स्टोर खोलने की प्रक्रिया अब भी जारी है. इससे देसी उत्पादों को शहरों में बड़ा बाजार मिल रहा है और SHG की महिलाओं को मुनाफा हो रहा है. सी मार्ट संचालित करने वाली शशिप्रभा चंद्राकर ने बताया- "सी मार्ट में जिले के स्थानीय महिला SHG की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की बिक्री की जा रही है. घर में उपयोगी लगभग सभी सामान महासमुंद जिले के सी मार्ट में उपलब्ध है. जिन लोगों को देसी स्थानीय सामान की जरूरत है, उन्हें इस सी मार्ट में मिल जाएगा." महासमुंद जिले के सी मार्ट में जिले के 36–38 महिला SHG से सामान आता है. यह सी-मार्ट महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुए है. महिलाओं को अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक बेहतर जगह मिल चुकी है. यह महिलाएं इन सी-मार्ट्स के साथ खुद को सशक्तिकरण की और बढ़ा रही है.

SHG छत्तीसगढ़ स्वयं सहायता समूह self help group SHG की महिलाओं गांव महासमुंद सी-मार्ट स्टोर C-Mart Store सरकारी सुपर बाजार शशिप्रभा चंद्राकर महासमुंद जिले के सी मार्ट