रोशनी का तोहफ़ा लेकर पहुंची IPS अनुकृति

बुजुर्ग विधवा महिला नूरजहां जब चौपाल में आई तो उन्होंने बताया कि उनके घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है. IPS अनुकृति शर्मा ने न केवल उनके घर में बिजली कनेक्शन करवाया, बल्कि वहां बल्ब और बिजली का पंखा भी लगाया.

author-image
मिस्बाह
New Update
bulandshahr IPs

Image Credits: @ipsanukriti14/Twitter

पुलिस अफ़सरों (Police officer) से जुड़ी ख़बरों में अक्सर अपराध को रोकने की उनकी बहादुरी का ज़िक्र होता है. पर क्या बहादुरी सिर्फ अपराध रोकने तक ही सीमित है ? बुलंदशहर (Bulandshahar) में तैनात आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा (IPS Anukriti Sharma) ने बताया की कई बार बहादुरी किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने का नाम भी हो सकती है. आप में से जिन लोगों ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की स्वदेस (Swades) देखी है, उन्हें उस बुज़ुर्ग महिला का चेहरा याद होगा, जब बल्ब जलने पर ख़ुशी से उसने 'बिजली' कहा था, जो गांव में बिजली लाने में मोहन भार्गव की सफलता का प्रतीक था. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रियल लाइफ स्वदेस मोमेंट देखने को मिला.

आईपीएस अनुकृति शर्मा बताती है कि उनकी टीम, पुलिस बल और जनता के बीच की दूरी को काम करने की कोशिश कर रही है. उसके लिए वे गांव वालों से मिलते हैं, बात करते हैं, और चौपाल (chaupal) के ज़रिये उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करते हैं. पिछले दिनों बुलंदशहर के गांव खेड़ी में महिला सशक्तिकरण मिशन (women empowerment mission) के तहत महिला और बच्चियों की चौपाल लगाई थी. बुजुर्ग विधवा महिला नूरजहां (Noorjahan) जब चौपाल में आई तो उन्होंने बताया कि उनके घर में अभी तक बिजली का कनेक्शन (electricity connection) नहीं है, जिस वजह से वे अंधेरे में रहने के लिए मजबूर है. वह गरीब है और अपनी बेटी की शादी के बाद से अकेली रह रही है.

bulandhahar IPS electricity

Image Credits: @ipsanukriti14/Twitter

उनकी चिंता सुनकर पुलिस ने उसके घर को रोशन करने का संकल्प लिया. अनुकृति शर्मा ने बिजली विभाग (electricity department) के अधिकारियों को बुलाकर बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में कनेक्शन कर उसे रोशन किया. उन्होंने न केवल उनके घर में बिजली कनेक्शन करवाया, बल्कि वहां बल्ब और बिजली का पंखा भी लगाया. उन्होंने ख़ुशी के इस मौके पर मिठाई भी बांटी। 

bulandhahar IPS electricity

Image Credits: @ipsanukriti14/Twitter

आईपीएस अनुकृति शर्मा ने इस दिल छू लेने वाले पल का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने ट्वीट किया, "नूरजहां चाची के घर में बिजली का कनेक्शन मिलना मेरे जीवन का सबसे यादगार पल था, जिससे सचमुच उनके जीवन में रोशनी आ गई."  इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए उनके इस प्रयास को खूब सराहा. इस तरह की ज़मीनी स्तर पर चल रही पहलें न केवल महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य को मज़बूती देंगी, बल्कि पुलिस और आम जन के बीच सहयोग और सामंजस्य के रिश्ते को मज़बूती देंगी.   

bulandhahar IPS electricity

Image Credits: @ipsanukriti14/Twitter

Police officer Bulandshahar IPS Anukriti Sharma Shahrukh Khan Swades chaupal women empowerment mission electricity connection Noorjahan electricity department