New Update
बीमा (Insurance) योजनाएं उस वक़्त काम आती हैं, जब कोई समाधान नज़र नहीं आता. शहर के साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी बीमा योजनाओं तक पहुंच बढ़ाने का प्लान बना रही है सरकार. बीमा योजनाओं की जानकारी देने और समझ बढ़ाने के लिए अलग से चैनल बनाये जायेंगे. भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) इस प्लान को ज़मीनी स्तर पर लागू करने के लिए काम करेगा. वितरण चैनल के लिए कॉरपोरेट बीमा वाहक और व्यक्तिगत बीमा वाहकों (Bima Vahaks) को ज़िम्मेदारी दी जाएगी .
कॉरपोरेट बीमा वाहक (Corporate Beema Vahak) कानूनों के अनुसार पंजीकृत होंगे और बीमा कंपनी द्वारा चुने जायेंगे. व्यक्तिगत बीमा वाहक बीमा कंपनी या कॉरपोरेट बीमा वाहक द्वारा चुना जा सकता है. ये दोनों ही बीमा वाहक प्रस्ताव के बारे में जानकारी देंगे, केवाईसी फॉर्मलिटीज पूरी करेंगे, और क्लेम से सम्बंधित सुविधायें देंगे. इसके अलावा, बीमा वाहकों को प्रीमियम के इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रक्रियाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया.
स्थानीय स्तर पर संसाधनों की पहचान की जाएगी. ख़ासकर महिलाओं को इसमें प्रोत्साहित किया जाएगा. समुदाय में से महिलाओं को चयनित किया जायेगा जो वहां की परेशानिओं को भली-भांति समझती हो. ये महिलाएं बीमा उत्पादों के वितरण और सेवाओं के लिए बीमा वाहक के रूप में स्थानीय लोगों का विश्वास हासिल कर सकेंगी. इससे महिलाओं को रोज़गार मिलेगा, आत्मविश्वास बढ़ेगा और, लीडरशिप का कौशल विकसित हो सकेगा.