New Update
Image credits : Google Images
Image credits : Google Images
हम सब जानते है की भारत में हर व्यक्ति को अपनी पहचान के साथ जीने के सारे अधिकार दिए है भारत के संविधान ने. या बात आज साबित कर दी गयी है, भारत की (Finance Ministry) वित्त मंत्रालय द्वारा जिन्होंने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है.
वित्त मंत्रालय ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए एक वरिष्ठ भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी की अपने नाम और लिंग को सभी आधिकारिक रिकॉर्ड में बदलने के अनुरोध को मंजूरी दी है. यह भारतीय सिविल सेवाओं में पहली बार हुआ है.
35 वर्षीय IRS M. Anusuya, जो हैदराबाद में कस्टम्स एक्साइज एंड सर्विस टैक्स अपीलीय न्यायाधिकरण (CESTAT) के मुख्य आयुक्त (अधिकृत प्रतिनिधि) के कार्यालय में संयुक्त आयुक्त के रूप में तैनात हैं, ने अपना नाम बदलकर एम. अनुकथिर सूर्य और लिंग को महिला से पुरुष में बदलने का अनुरोध किया था.
एनडीटीवी के पास मौजूद आदेश की प्रति में कहा गया, "सुश्री एम. अनुसूया के अनुरोध पर विचार किया गया है. अब से, अधिकारी को सभी आधिकारिक रिकॉर्ड में 'श्री एम. अनुकथिर सूर्य' के रूप में पहचाना जाएगा."
श्री सूर्य की LinkedIn प्रोफ़ाइल के अनुसार, उन्होंने अपना करियर दिसंबर 2013 में चेन्नई में सहायक आयुक्त के रूप में शुरू किया था और 2018 में उन्हें उप आयुक्त के पद पर पदोन्नत किया गया. उन्होंने पिछले साल अपनी वर्तमान पोस्टिंग हैदराबाद में की थी.
उन्होंने चेन्नई के मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में स्नातक की डिग्री पूरी की है और 2023 में भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी से साइबर लॉ और साइबर फॉरेंसिक्स में पीजी डिप्लोमा पूरा किया है.