New Update
तेलंगाना में स्वयं सहायता समूहों के ज़रिये बैंक लिंकेज में भारी बढ़ोतरी देखी गई. तेलंगाना के करीमनगर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (Karimnagar District Cooperative Central Bank) ने स्वयं सहायता समूह (SHG) बैंक लिंकेज प्रोग्राम में सबसे बेहतर प्रदर्शन दिखाया. सोसायटी फॉर एलिमिनेशन ऑफ़ रूरल पॉवेर्टी (Society for Elimination of Rural Poverty (SERP)) ने वर्ष 2022-23 के लिए तेलंगाना राज्य के सभी डीसीसीबी (DCCB) में से करीमनगर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (Karimnagar DCCB) को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया.
हैदराबाद (Hyderabad) में आयोजित वर्ष 2023-24 के लिए SERP बैंक लिंकेज लॉन्चिंग कार्यक्रम (bank linkage launching programme) में, ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री एराबेली दयाकर राव (Minister for Rural Development and Panchayat Raj Errabelli Dayakar Rao) ने करीमनगर DCCB के सीईओ एन सत्यनारायण राव (CEO N Satyanarayana Rao) को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. एसईआरपी (SERP) के सीईओ संदीप कुमार सुल्तानिया, नाबार्ड तेलंगाना के मुख्य महाप्रबंधक सुशीला चिंताला भी समारोह में मौजूद रहे.
करीमनगर डीसीसीबी ने करीमनगर जिले में 700 से ज़्यादा स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups) को बैंक लिंकेज प्रोग्राम के तहत 225 करोड़ रुपये का ऋण दिया और एक नया रिकॉर्ड कायम किया.
यह आंकड़े इस बात का सबूत है कि स्वयं सहायता समूह आसान लोन लेने का ज़रिया बने हैं. बैंक लिंकेज को बढ़ावा देने की वजह से महिलाओं में फाइनेंशियल लिटरेसी का स्तर बढ़ा है और उन्होंने आर्थिक आज़ादी का लक्ष्य हासिल किया है.