फ्लिपकार्ट से पहुंच नेशनल मार्केट तक

फ्लिपकार्ट ने तेलंगाना के संगारेड्डी में नए फुलफिलमेंट सेंटर की शुरुआत की. फ्लिपकार्ट का ये फुलफिलमेंट सेंटर 4 लाख वर्ग फीट में फैला है जिसका लक्ष्य ई-कॉमर्स को लोकल विक्रेताओं के लिए समावेशी और सुलभ बनाना है.

author-image
मिस्बाह
एडिट
New Update
flipkart

Image Credits: ITLN

भारत की प्रसिद्ध ई-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) 2007 से ग्राहकों के लिए ई-शॉपिंग (E-Shopping) का मनपसंद ज़रिया बनी रही है. फ्लिपकार्ट ने तेलंगाना (Telangana) के संगारेड्डी में नए फुलफिलमेंट सेंटर (Fulfillment Center) की शुरुआत की. फ्लिपकार्ट का ये फुलफिलमेंट सेंटर 4 लाख वर्ग फीट में फैला है जिसका लक्ष्य ई-कॉमर्स को लोकल विक्रेताओं के लिए समावेशी और सुलभ बनाना है. डिजिटल इंडिया योजना को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय उत्पादकों, युवाओं और ग्राहकों को कई तरह के फायदे मिल सकेंगे. 

इस सेंटर के ज़रिये हज़ारों स्थानीय विक्रेताओं और एमएसएमई (MSME) द्वारा बनाये जाने वाले वाले फर्नीचर और बड़े उपकरणों सहित कई तरह के उत्पादों को नेशनल मार्केट में पहुंच मिलेगी. करीब 40 हज़ार युवाओं के लिए डाइरेक्ट और इनडाइरेक्ट रोज़गार के अवसर खुलेंगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने अब तक राज्य में 14 हज़ार से ज़्यादा विक्रेताओं को प्रदेश की इकॉनमी में योगदान देने के लिए सशक्त किया और साथ ही देश में बढ़ती कंस्यूमर डिमांड को पूरा करने के लिए सक्षम बनाया.

तेलंगाना के उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने हैदराबाद में फुलफिलमेंट सेंटर का उद्घाटन किया. तेलंगाना सरकार के सेक्रेटरी फॉर इंडस्ट्री एंड कॉमर्स जयेश रंजन, फ्लिपकार्ट सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति भी मौजूद रहे. तेलंगाना में फ्लिपकार्ट के प्रमुख निवेशों में घरेलू उपकरणों, फर्नीचर, बड़े उपकरणों और किराना सहित लाखों उत्पाद बनाने के लिए छह फुलफिलमेंट सेंटर की स्थापना शामिल है.

पिछले साल, फ्लिपकार्ट ने तेलंगाना में किसान उत्पादक संगठनों और स्वयं सहायता समूहों को बाजार तक पहुंच देने के लिए सोसाइटी फॉर द एलिमिनेशन ऑफ रूरल पॉवर्टी के साथ एक एमओयू साइन किया था. केटीआर ने सुझाव दिया कि कंपनी अधिक महिलाओं को रोजगार देने और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों की सेवाओं का उपयोग करे. भविष्य में फ्लिपकार्ट से जुड़कर SHG महिलाएं अपने उत्पादों को नेशनल मार्केट में बेच सकेंगी जिससे उत्पादन बढ़ने पर और महिलाओं को रोज़गार मिल सकेगा.    

उद्योग मंत्री के टी रामाराव Fulfillment Center Telangana E-Shopping Flipkart E-Commerce SHG फ्लिपकार्ट सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति सेक्रेटरी फॉर इंडस्ट्री एंड कॉमर्स जयेश रंजन