कोच्ची वाटर मेट्रो में काम करेंगी कुदुंबश्री की महिलाएं

मेट्रो का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी में किया और यह 'वाटर मेट्रो सेवा' यात्रियों के लिए खोल दी गयी है. कुदुंबश्री ने अपनी 30 महिला सदस्यों को सेवा में लगाया है जो कि हाउसकीपिंग और टिकटिंग के काम करेंगे.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Kudumbsree workers in Kochi Water Metro

Image Credits: The New Indian Express

हाल ही में केरल सरकार ने शहर कोच्चि में 'वाटर मेट्रो' शुरू की जो मालाबार तट में शहर के चारों ओर 10 द्वीपों को जोड़ेगी. मेट्रो का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी में किया और यह 'वाटर मेट्रो सेवा' यात्रियों के लिए खोल दी गयी है. उम्मीद की जा रही है कि 'कोच्चि वाटर मेट्रो सेवा' 2035 तक पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगी. कुदुंबश्री ने अपनी 30 महिला सदस्यों को मेटरो सेवा में लगाया है जो कि हाउसकीपिंग और टिकटिंग के काम करेंगे. कुदुंबश्री ने बताया- "हमारे 18 सदस्य वॉटर मेट्रो के टिकटिंग सेक्शन से जुड़े हैं जबकि 12 हाउसकीपिंग सेक्शन से जुड़े हैं. हाउसकीपिंग और टिकटिंग में लगे कर्मचारियों में से तीस महिला स्वयं सहायता समूह से हैं, जरूरत पड़ने पर और महिलाओं को काम पर लगाया जाएगा. इन महिलाओं को कोच्चि पूर्व, दक्षिण, मुलावुकड और एलमकुन्नापुझा क्षेत्रों से प्लेसमेंट मिला है." महिलाओं को उनके शैक्षिक योग्यता के आधार पर कामों पर रखा जाएगा. इन महिलाओं को 'कुदुम्बश्री इनिशिएटिव फॉर बिजनेस सॉल्यूशंस सोसायटी' (केआईबीएस) के माध्यम से अवसर मिला.

कुदुंबश्री में अपनी बात को पूरा करते हुए कहा, "कोच्चि मेट्रो रेल के 24 स्टेशनों पर कुदुम्बश्री मिशन की 555 महिलाएं हाउसकीपिंग, टिकटिंग, कस्टमर केयर सर्विसेज, हेल्प डेस्क, गार्डनिंग, किचन और कैंटीन सहित अन्य सेवाओं में बहुत से काम कर रही हैं. कुदुंबश्री कि यह पहल एक बहुत बड़ा कदम साबित होगी महिलाओं के सशक्तिकरण में. कोच्चि में शुरू किये गए इस मेट्रो सर्विस से बहुत सी महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के ओर कदम बढ़ा रही है. 

 

केआईबीएस कोच्चि वाटर मेट्रो सेवा वाटर मेट्रो सेवा कोच्चि में 'वाटर मेट्रो' केरल सरकार शहर कोच्चि कुदुंबश्री कुदुम्बश्री मिशन कोच्चि मेट्रो रेल कुदुम्बश्री इनिशिएटिव फॉर बिजनेस सॉल्यूशंस सोसायटी