पंजाब का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट

पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री Kuldeep Singh Dhaliwal ने आज अजनाला ब्लॉक के गुरला गांव में ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना का उद्घाटन किया. SHG की महिलाएं हर जाकर रिक्शा के माध्यम से गीला व सूखा कचरा इक्कठा करेंगी और कचरा प्रबंधन स्थल पर पहुंचेंगी.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Solid waste management by women

Image Credits: The Statesman (Image for Representation Purpose Only)

स्वच्छ भारत अभियान में देश के है राज्य का योगदान बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. 2014 में इस अभियान को देश के प्रधानमंत्री ने एक लक्ष्य के रूप में देश के सामने रखा था. प्रजाति हुई है और इसके साथ राज्य सरकारें तेज़ी से काम करने के लिए जिला  प्रशासनों पर भी दबाव बना रहीं है. स्वछता अभियान का एक पहलु है solid waste management, जिसपर हर शहर में कठोरता से ध्यान दिया जाता है. इसी कड़ी में पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री Kuldeep Singh Dhaliwal ने आज अजनाला ब्लॉक के गुरला गांव में ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा- "यह योजना गांव में स्थापित अपनी तरह की पहली परियोजना है जिसमें आजीविका मिशन परियोजना के self help group शामिल हैं. 11.50 लाख रुपये के निवेश से स्थापित यह परियोजना 15वें वित्त आयोग, मनरेगा और SHGs जैसी विभिन्न योजनाओं को मिलाकर तैयार की गयी है.

SHG की महिलाएं हर जाकर रिक्शा के माध्यम से गीला व सूखा कचरा इक्कठा करेंगी और कचरा प्रबंधन स्थल पर पहुंचेंगी. कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से बेचे जाने वाले गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी. Punjab की तरह देश के हर राज्य को कचरे  के प्रबंधन से जुड़ी परियोजनाओं पर तेज़ी से काम करना चाहिए. इस तरह की परियोजना से महिलाएं रोजगार के मामले में आत्मनिर्भर होंगी और गांव की सफाई के साथ ही पर्यावरण भी स्वच्छ होगा.

solid waste management Punjab SHG की महिलाएं ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना अजनाला ब्लॉक के गुरला गांव Kuldeep Singh Dhaliwal स्वछता अभियान ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री पंजाब