मैसूर में SHGs का लोन मेला

Self help groups को काम ब्याज पर लोन देना और उनके लिए नए प्लान्स तैयार करना, सरकार की लिस्ट में सबसे ऊपर है. कर्नाटक के मैसूर में (Union Bank of India) ने मंगलवार को पेरियापटना तालुक के कोगिलवाड़ी गांव में SHG ऋण मेला आयोजित किया.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Karnataka SHGs

Image Credits: Krishi Jagran (Image for representation Purposes Only)

देश में सरकार आए दिन महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को आगे बढ़ाने के लिए बहुत प्रयास और परियोजनाएं लाती है. महिला सशक्तिकरण ही देश को आगे बढ़ाने की नीव है, यह बात सरकार बहुत गंभीरता से ले रही है. Self help groups को काम ब्याज पर लोन देना और उनके लिए नए प्लान्स तैयार करना, सरकार की लिस्ट में सबसे ऊपर है. कर्नाटक के मैसूर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India), पेरियापटना शाखा ने कोगिलवाड़ी गांव में स्वयं सहायता समूह (SHG) ऋण मेला आयोजित किया. 

मेले में बहुत से SHG समूहों की लगभग 100 महिला सदस्यों ने भाग लिया. ये SHG समूह की सदस्य किसान और किसान-संबंधित गतिविधियों में लगी हुई हैं, और 2-3 वर्षों से अधिक समय से समूह चला रही हैं. इस ऋण मेले के अवसर पर UBI (पेरियापटना शाखा) ने 5 SHGs को नए ऋण देने का वादा किया, और कार्यक्रम के दौरान समूहों को acceptance letter सौंपे. रक्षित कुमार, बैंक कृषि क्षेत्र अधिकारी, ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण के लिए बैंक द्वारा पेश किए गए उत्पादों के बारे में बताया. MNK फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक महादेवा ने कैंप आयोजित करने के लिए UBI और कार्यक्रम में भाग लेने के लिए SHG सदस्यों को धन्यवाद दिया. कर्नाटक में हुए इस लोन मेले से बहुत सी SHG महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएँगे. देश के हर राज्य को SHG के लिए  इस तरह के लोन मेले आयोजित करते रहने चाहिए. महिला सशक्तिकरण की राह पर यह एक बड़ी पहल होगी.

महिला सशक्तिकरण महिला स्वयं सहायता समूहों SHGs कर्नाटक Self Help Groups SHG महिलाओं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया Union Bank of India) पेरियापटना शाखा कोगिलवाड़ी गांव SHG समूह UBI रक्षित कुमार बैंक कृषि क्षेत्र अधिकारी MNK फाउंडेशन