‘मन की बात@100' कॉन्क्लेव में शतक का जश्न

100वें एपिसोड का जश्न मनाने के लिए प्रसार भारती ने ‘मन की बात@100' कॉन्क्लेव आयोजित किया. पीएम की मन की बात की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 में हुई थी. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया.

New Update
mann ki baat @100

Image Credits: PIB

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' तो सुनी ही होगी, जिसका 100वां एपिसोड प्रसारित होने जा रहा है. 100वें एपिसोड का जश्न मनाने के लिए प्रसार भारती ने ‘मन की बात@100' कॉन्क्लेव आयोजित किया. पीएम की मन की बात की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 में हुई थी. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया. कॉन्क्लेव में करीब 100 ऐसे लोग शामिल हुए जिनका ज़िक्र मन की बात के एपिसोड्स में  किया गया था. कॉन्क्लेव में फिल्म एक्टर आमिर खान, एक्ट्रेस रवीना टंडन, पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी, संगीतकार रिकी केज, खिलाड़ी निकहत ज़रीन और दीपा मलिक, कहानीकार नीलेश मिश्रा, बिजनेसमेन संजीव भीखचंदानी, और टी वी मोहनदास पई मौजूद रहे.

इस दौरान, प्रधानमंत्री ने मन की बात में जिन विषयों पर बात की उन पर विचार-विमर्श हुआ जिसके चार विषय रखे गए - नारी शक्ति, विरासत का उत्थान, जन संवाद से आत्मनिर्भरता और आह्वान से आंदोलन. संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी सिक्का और डाक टिकट जारी किया. 

कॉन्क्लेव में उपराष्ट्रपति धनखड़​​​​​ कॉफी टेबल बुक और प्रसार भारती के पूर्व CEO एसएस वेम्पति की लिखी बुक ‘कलेक्टिव स्पिरिट, कंक्रीट एक्शन' का विमोचन हुआ. इसमें प्रधानमंत्री की 'मन की बात' के पहलुओं का ज़िक्र है. प्रसार भारती के CEO गौरव द्विवेदी ने बताया कि मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण देशभर के करीब 1,000 से अधिक रेडियो स्टेशनों पर किया जाएगा. 23 करोड़ लोग लगातार ‘मन की बात’ को सुनते हैं.प्रसार भारती ने IIM रोहतक में ‘मन की बात’ पर एक स्टडी करवाई. इस स्टडी में पता चला कि 17.6% लोग मन की बात को रेडियो पर सुनते हैं, 44.7% लोग TV और 37.6% लोग मोबाइल पर सुनते हैं. 

कॉफी टेबल बुक में उन स्कूबा गोताखोरों का जिक्र होगा, जो विशाखापत्तनम में प्लास्टिक कचरे को बाहर निकालने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. इसके अलावा, गोवा की प्राचीन कावी पेंटिंग, आंध्र प्रदेश के एटिकोप्पका वुडन टॉय क्राफ्ट, ओडिशा के पत्थर पर की गई पट्टचित्र पेंटिंग और लखीमपुर में स्वयं सहायता समूह द्वारा केले के तने के रेशों से बने उत्पादों के साथ-साथ कई अद्भुत कहानियो और लोगों के कामों को डॉक्यूमेंट किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निकहत ज़रीन संजीव भीखचंदानी नीलेश मिश्रा दीपा मलिक रिकी केज उपराज्यपाल किरण बेदी एक्ट्रेस रवीना टंडन आमिर खान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ‘मन की बात@100' कॉन्क्लेव