New Update
/ravivar-vichar/media/media_files/NKGVq3kwgpNaLuUXt6PH.jpg)
Image Credits: Marriott international Service 360 (Image for Representation Purposes Only)
Image Credits: Marriott international Service 360 (Image for Representation Purposes Only)
कहते है, एक महिला से बेहतर घर की देखरेख और संभालना कोई नहीं कर सकता. और अगर एक महिला इस देखभाल को ही अपनी जॉब बना ले तो बात ही कुछ और होगी. होटल्स में स्टाफ के रूप में काम करने वाली साड़ी महिलाएं एक बहुत ही अच्छी मैनेजर होती है, क्यूंकि यह काम उसके लिए आसान है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए दुनिया की सबसे बड़ी होटल्स की चैन में से एक, मैरियट और शैले होटल्स के तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में होटल हाईटेक सिटी को पूरी तरह से महिला कर्मचारियों के प्रबंधन से चलाने का फैसला किया है. इस होटल में 100 से अधिक महिला कर्मचारी काम करेंगी.
मैरियट इंटरनेशनल इका में दक्षिण एशिया के एरिया वाइस प्रेजिडेंट रंजू एलेक्स ने कहा- "यह होटल का ऐतिहासिक उद्घाटन है जो कि महिलाओं द्वारा चलाया जाने वाला शहर का पहला होटल बनेगा. आजतक चलते आ रहे संचालन के पारंपरिक तरीकों से हटकर, हॉस्पिटैलिटी और होटल बिज़नेस के लिए यह एक बड़े बदलाव की शुरुआत है. नए स्थान का प्रबंधन संभालने से पहले टीम को सात महीने से ज़्यादा का प्रशिक्षण दिया गया है." शैले होटल्स के सीईओ और प्रबंध निदेशक संजय सेठी ने कहा, ''शैले होटल्स में हम 'द वेस्टिन हैदराबाद हाईटेक सिटी' के उद्घाटन के साथ हैदराबाद में अपना दूसरा होटल खोलने की घोषणा करते हुए खुश हैं. इस होटल में पूरी तरह से महिला स्टाफ होना भी एक बहुत बड़ी बात है यह अभूतपूर्व पहल महिला सशक्तिकरण का प्रकाश स्तंभ साबित होगी है."
महिलाओं के लिए यह एक बहुत बड़ी बात साबित होगी. होटल्स में ऑल-वुमन स्टाफ होने से, बहुत सी महिलाओं को अपना काम शुरू करने की आज़ादी मिलेगी. तेलंगाना ही नहीं, बल्कि हर राज्य के इन बड़े होटल चेन्स को यह कदम उठाना चाहिए. सरकार के साथ मिलकर, ये होटल्स self help groups (SHGs) की महिलाओं को भी प्रशिक्षण देकर यह काम सीखा सकते है. ग्रामीण महिलाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर साबित होगा.