1.2 लाख SHG महिलाओं को मिलेगी फाइनेंशियल लिट्रेसी ट्रेनिंग

1.2 लाख SHG महिलाओं को वित्तीय साक्षरता देने के लिए सभी जिलों में मास्टर ट्रेनर्स को ज़िम्मेदाररी सौंपी गई. SPM-FI, NSRLM, राजुसेली लहौसा ने एक प्रेस रिलीस में बताया कि बैंकों, RSETI फैकल्टी और NSRLM स्टाफ के 30 सदस्यों ने ट्रेनिंग हासिल की.

New Update
financial literacy training nagaland

डायरेक्टर जनरल एच. रघुराजू समापन समारोह में MD NSRLM को उपहार सौंपते हुए (Image Credits: Nagaland Post)

नागालैंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (NSRLM) ने बताया कि राज्य में वित्तीय साक्षरता (financial literacy) दर केवल 8% है . इस संख्या में सुधार लाने के लिए, एक बड़ी क्रांति की शुरुआत की गई. 1.2 लाख SHG महिलाओं (Self Help Group members) को वित्तीय साक्षरता देने के लिए सभी जिलों में मास्टर ट्रेनर्स (master trainers) को ज़िम्मेदाररी सौंपी गई.    

स्टेट प्रोग्राम मैनेजर-फाइनेंशियल इंक्लूजन (SPM-FI), NSRLM, राजुसेली लहौसा ने एक प्रेस रिलीस में बताया कि बैंकों, आरसेटी (RSETI) फैकल्टी और NSRLM स्टाफ के 30 सदस्यों की एक टीम ने वित्तीय साक्षरता (financial literacy) पर मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग हासिल की. छह दिन की यी ट्रेनिंग उन्होंने नेशनल एकेडमी ऑफ रुडसेटी (NAR) बेंगलुरु से ली.

ये ट्रेनर्स हर ब्लॉक से चार कम्युनिटी फेसिलिटेटर्स (community facilitators) को ट्रेनिंग देंगे. अगले कुछ महीनों में स्वयं सहायता समूहों (SHG) के सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए कुल 296 ट्रेनर्स को ज़िम्मेदारी दी जाएगी

जॉइंट सेक्रेटरी RD एंड मिशन डायरेक्टर, NSRLM (joint secretary RD and Mission Director, NSRLM, Imtimenla) इम्तिमेंला ने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) ने ट्रेनिंग देकर 1.2 लाख SHG परिवारों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने की मुहिम शुरू की है. इम्तिमेंला ने आश्वासन दिया कि वित्तीय साक्षरता (Financial Literacy) के तीनों स्तंभ- आरसेटी (RSETI), वित्तीय साक्षरता केंद्र (FLC/LDM) और SRLM साथ मिलकर स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को वित्तीय साक्षरता देने के लिए भारत सरकार (Government of India), आरबीआई (RBI), एमओआरडी (MoRD) के निर्देश के अनुसार काम करेंगे.

RSETI नागालैंड community facilitators NAR SPM-FI master trainers NSRLM financial literacy