/ravivar-vichar/media/media_files/2025/06/12/VnKqwW8BLFbEaAJn0ftg.png)
Image credits: Ravivar Vichar
दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्सवियर कंपनी Nike ने इतिहास रच दिया है. पहली बार किसी भारतीय फैशन डिजाइन ब्रांड NorBlack NorWhite के साथ मिलकर उन्होंने एक खास स्पोर्ट्स कलेक्शन लॉन्च किया है. यह न सिर्फ फैशन की दुनिया के लिए, बल्कि भारतीय कला, परंपरा और महिला सशक्तिकरण के लिए भी एक गर्व का पल है.
Image credits: Google Images
5000 साल पुरानी Bandhani अब Nike की पहचान बनी
इस कलेक्शन की खास बात यह है कि इसमें भारत की पारंपरिक बांधनी कला को ग्लोबल स्पोर्ट्सवियर में इस्तेमाल किया गया है. Bandhani, जो गुजरात और राजस्थान की एक खास टाई-डाई तकनीक है, अब Nike की ब्रा, हूडी और पैंट्स पर नजर आ रही है.
इस डिजाइन को न सिर्फ स्टाइलिश बनाया गया है, बल्कि इसे पहनने वाली महिलाओं को अपने कल्चर और आत्मविश्वास से जोड़ने का जरिया भी माना जा रहा है.
Image credits: Google Images
भारतीय महिला डिजाइनर्स और खिलाड़ी इस कैंपेन का चेहरा बनीं
NorBlack NorWhite की स्थापना मैरिसा जेन और मितु सरीन ने की थी. दोनों ने इस कलेक्शन को केवल फैशन के नजरिए से नहीं, बल्कि एक कल्चरल स्टेटमेंट के रूप में पेश किया है. इस ब्रांड की पहचान ही यह है कि यह भारतीय परंपराओं को नए जमाने की सोच के साथ जोड़ता है.
इस कैंपेन में भारतीय महिला खिलाड़ियों को भी प्रमुखता दी गई है – जैसे कि क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स, जिन्होंने न केवल मैदान पर बल्कि फैशन की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाई है.
Nike का यह कलेक्शन भारत की पहचान को ग्लोबल बना रहा है
यह कलेक्शन सिर्फ कपड़ों का नहीं, बल्कि एक आवाज़ का प्रतीक है – जो कहती है कि भारत की कला, महिलाएं और परंपराएं सिर्फ इतिहास की चीज़ें नहीं हैं, बल्कि वो आज के दौर का हिस्सा बनकर दुनिया को प्रेरित कर रही हैं.
Image credits: Google Images
Nike जैसी ब्रांड का भारत की महिला डिजाइनर्स के साथ जुड़ना यह साबित करता है कि लोकल अब ग्लोबल हो चुका है, और भारतीय महिलाओं की रचनात्मकता को अब दुनिया नजरअंदाज़ नहीं कर सकती.
सिर्फ एक कलेक्शन नहीं, एक नई शुरुआत
Nike और NorBlack NorWhite का यह पहला भारतीय सहयोग (Nike India collaboration) आने वाले समय में कई और ग्लोबल ब्रांड्स को भारत की ओर देखने को मजबूर करेगा. यह एक ऐसा मौका है जब फैशन, खेल और संस्कृति एकसाथ आए हैं – और सबसे बड़ी बात, महिलाएं इस बदलाव के केंद्र में हैं.